नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में पिछले 2 दिनों से मौसम साफ बना हुआ है. शुक्रवार की तरह ही आज भी मौसम विभाग के मुताबिक न्यूनतम तापमान 25 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया गया है. हालांकि आसमान में हल्के बादल छाए हुए हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले हफ्ते में बारिश की आशंका है. वहीं तापमान भी इसी तरह से बना रहेगा, हालांकि अधिकतम तापमान में 1 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. बता दें कि मौसम विभाग ने 24 सितंबर तक बारिश की संभावना जताई है.
ये भी पढ़ें: CBSE CTET : आवेदन की प्रक्रिया 20 सितंबर से शुरू, कंप्यूटर आधारित होगी परीक्षा
बता दें कि दिल्ली एनसीआर में गुरुवार को लगातार बारिश के बाद शुक्रवार को मौसम साफ रहा. हालांकि दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बादल जरूर छाए रहे, लेकिन देखने को नहीं मिला. ऐसा ही हाल शनिवार को भी देखने को मिल रहा है. लेकिन बात अगर रविवार की करें तो मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं मौसम विभाग द्वारा हल्की बूंदाबांदी की भी आशंका जताई गई है.