नई दिल्ली: मौसम विभाग ने दिल्ली में रविवार से अगले दो दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान तेज हवाओं के साथ कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है. राजधानी में न्यूनतम तापमान 19.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस कम रहा. यहां पिछले 24 घंटे में 15.7 मिमी. बारिश रिकॉर्ड की गई.
इसे भी पढ़ें: पहलवानों की याचिका पर पुलिस ने कोर्ट में दाखिल की स्थिति रिपोर्ट, अगली सुनवाई 27 जून को
दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर पश्चिम भारत के ज्यादातर इलाकों में शनिवार सुबह तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई. इससे तापमान में भारी गिरावट आई है. 27 मई को दिल्ली में अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस कम रहा. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पश्चिमी भारत में 5 दिनों तक आंधी चलेगी. दिल्ली में अगले 3-4 दिन तक गरज के साथ छीटे पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग ने यूपी समेत हरियाणा, उत्तर-पूर्वी राजस्थान के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. रविवार को उत्तर-पूर्वी यूपी में भारी बारिश और अन्य इलाकों में आंधी की संभावना है.
वहीं, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है. पश्चिम मध्य प्रदेश, ओडिशा में अलग-अलग स्थानों पर बिजली के साथ बारिश हो सकती है. 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गंगा तटीय पश्चिम बंगाल, केरल और माहे में अलग-अलग जगहों पर बिजली गिरने और तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम 21 डिग्री के आसपास बना रहेगा. जून की शुरुआत भी सुहावने मौसम से होगी.
इसे भी पढ़ें: Wrestlers Mahapanchayat: खिलाड़ियों ने Video जारी कर लोगों से मांगा समर्थन