नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर समेत उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बर्फबारी के चलते राजधानी में सर्द हवाओं का दौर जारी है. हालांकि दिल्ली का तापमान बीते कुछ दिनों के मुकाबले बेहतर हुआ है. आज सुबह 8:30 बजे राजधानी दिल्ली का तापमान सफदरजंग 13.5 और पालम में 13.8 डिग्री सेल्सियस मापा गया है. जो बीते दिनों के मुकाबले बेहतर है.
मौसम विभाग द्वारा पहले ही आज राजधानी दिल्ली के अंदर बिजली कड़कने के साथ बरसात होने की संभावना का अनुमान भी जताई है साथ ही साथ मौसम विभाग ने आज जारी की एडवाइजरी में दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्र में धुंध होने की संभावना जताई है. जिसकी वजह से विजिबिलिटी पर भी बुरा असर पड़ेगा.
राजधानी दिल्ली के तापमान बीते कुछ दिनों के मुकाबले बेहतर जरूर हुआ है, लेकिन दिल्ली के अंदर उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्र में हो रही जबरदस्त बर्फबारी के चलते सर्द हवाओं का दौर जारी है, जिसकी वजह से ठंड का दौर बरकरार है. इस बीच आज सुबह मौसम विभाग के द्वारा राजधानी दिल्ली का तापमान सफदरजंग के क्षेत्र में 13.5 और पालम में 13.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो टेंडेंसी है वह भी 1.8 दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें- यमुनापार के दो बाजार को दो दिनों तक बंद करने का निर्देश
रात के समय में पारा 6 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़कने का अनुमान भी मौसम विभाग के द्वारा बताया गया है. मौसम विभाग द्वारा पहले ही आज और कल बिजली कड़कने के साथ राजधानी में बरसात की चेतावनी जारी कर दी गई है. मौसम विभाग द्वारा जानकारी के अनुसार, राजधानी में धुंध के चलते विजिबिलिटी पर भी बुरा असर पडा है और आज सुबह जो विजिबिलिटी थी वह लगभग 200 से 250 मीटर दर्ज की गई. ऐसे में लोगों को गाड़ी चलाते समय फॉग लाइट का प्रयोग करने की सलाह मौसम विभाग द्वारा दी गई है.