नई दिल्ली: दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इस ठंड का असर केवल यातायात परिवहनों पर भी पड़ रहा है. वहीं इस ठंड के कारण कई ट्रेन और फ्लाइट कैंसिल हो गए हैं.
मंगलवार को दिल्ली में न्यूनतम पारा 4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो अधिकतम 13 डिग्री तक पहुंच सकता है. वहीं इस खराब मौसम का असर हवाई उड़ानों और ट्रेनों पर पड़ा है.
जानकारी के मुताबिक अब तक 450 उड़ानों में देरी हो रही है. जबकि 21 फ्लाइट डायवर्ट किए गए हैं और 40 उड़ानें रद्द हुई हैं. साथ ही 34 ट्रेनें देरी से चल रही हैं.