नई दिल्ली: पिछले दिनों से जारी राजधानी दिल्ली की बारिश का क्रम आज यानी शनिवार को भी जारी रहेगा. मौसम विभाग का अनुमान है कि राजधानी दिल्ली के इलाकों में आज हल्की बारिश होगी जिसके चलते तापमान में गिरावट आएगी. इसी के चलते राजधानी दिल्ली के लोगों को लगातार चौथे दिन गर्मी से राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें- सीएम केजरीवाल ने की अमेरिकी कार्यपालक राजदूत से बात, कोरोना संक्रमण की रोकथाम पर की चर्चा
आज राजधानी में छाए रहेंगे बादल
मौसम विभाग के पूर्वानुमान है कि आज राजधानी दिल्ली के इलाकों में बादल छाए रहेंगे तो वहीं कई इलाकों में हल्की बारिश की संभावनाएं हैं. यहां का न्यूनतम तापमान 24 और अधिकतम 37 डिग्री के आसपास बना रहेगा. खास बात है कि हल्की बारिश के बाद इलाकों में उमस का स्तर बढ़ेगा जिससे लोगों को थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें- एअर इंडिया ने माना 45 लाख यात्रियों की जानकारी में लगी सेंध
शुक्रवार को जारी रही थी बारिश
इससे पहले शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक तीन मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. इस दौरान यहां का अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से सात डिग्री कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. न्यूनतम तापमान भी सामान्य से सात डिग्री कम है.