नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना (Delhi Corona) से हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं. इसको लेकर सरकार सभी चीजें क्रमानुसार अनलॉक कर रही है. ऐसे में पर्यटकों के लिए भी राहत की बात सामने आई है. करीब दो महीने बाद, अब पर्यटक मनपसंद ऐतिहासिक इमारतों (historical buildings) के दीदार कर पाएंगे.
कुतुबमीनार खुलने को तैयार
भारतीय पुरातत्व विभाग (Archaeological Survey of India) के सभी स्मारकों को 16 जून से पर्यटकों के लिए खोलने की अनुमति दे दी है. हालांकि, स्थानीय प्रशासन की अनुमति के बाद ही, पर्यटकों को ऐतिहासिक इमारत का दीदार करने का मौका मिलेगा. ऐसे में पर्यटकों का मनपसंद स्थल कुतुबमीनार (Qutub Minar ) भी खुलने को तैयार है. गत वर्ष जुलाई से लेकर दिसंबर तक कुतुब मीनार देखने के लिए देसी और विदेशी 1,75,442 पर्यटक पहुंचे थे. इसके बाद दूसरा नंबर लाल किले का है, जहां 1,25,321, पर्यटक दीदार करने पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें-कुतुबमीनार मेट्रो स्टेशन के सामने गंदगी के ढेर, खुले हैं सीवर के ढक्कन