ETV Bharat / state

डीयू स्पेशल कटऑफ जारी, दाखिले के लिए 24 नवंबर से कर सकेंगे आवेदन - डीयू एडमिशन

दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रम में बची हुई सीटों पर दाखिले के लिए स्पेशल कटऑफ जारी कर दी गई है. वहीं स्पेशल कटऑफ में भी सबसे हाई कटऑफ एक बार फिर लेडी श्री राम कॉलेज की रही.

delhi university special cutoff released
डीयू स्पेशल कटऑफ जारी
author img

By

Published : Nov 24, 2020, 2:55 AM IST

नई दिल्लीः दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए दाखिला प्रक्रिया चल रही है. वहीं स्नातक पाठ्यक्रम में बची हुई सीटों पर दाखिले के लिए स्पेशल कटऑफ जारी कर दी गई है. बता दें कि स्पेशल कटऑफ में भी सबसे हाई कटऑफ एक बार फिर लेडी श्री राम कॉलेज की रही, जो कि सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए बीए ऑनर्स साइकोलॉजी में 99 फीसदी रही.

डीयू स्पेशल कटऑफ जारी

बता दें कि स्पेशल कटऑफ के तहत 24 नवंबर से दाखिले के लिए आवेदन कर सकेंगे. आवेदन प्रक्रिया 25 नवंबर दोपहर 2 बजे तक चलेगी. वहीं छात्र 27 नवंबर रात 11:59 तक फीस जमा करा सकेंगे. बता दें कि स्पेशल कटऑफ में भी आरक्षित श्रेणी के लिए दाखिले के अधिक अवसर हैं.

कॉलेज वाइज स्पेशल कट ऑफ इस तरह है..

बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रम के लिए बची हुई सीटों के लिए स्पेशल कटऑफ जारी कर दी गई है, जिसके तहत सामान्य श्रेणी के छात्रों के पास के प्रतिष्ठित कॉलेजों में दाखिले का अभी भी मौका है. वहीं कॉलेज वाइज बात करें, तो सबसे हाई कटऑफ एक बार फिर लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वीमेन की गई है, जो कि सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए बीए ऑनर्स साइकोलॉजी में 99 फीसदी है. वहीं बीए ऑनर्स सोशियोलॉजी में 97.75 फीसदी, बीए ऑनर्स जर्नलिज्म में 98 फीसदी और बीए ऑनर्स अंग्रेजी में 98 फीसदी कटऑफ निर्धारित की है.

वहीं हिंदू कॉलेज की बात करें, तो सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए बीए ऑनर्स सोशियोलॉजी में 97.75 फीसदी निर्धारित की गई है. वहीं मिरांडा हाउस में सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स की कट ऑफ 97.75 फीसदी, बीए ऑनर्स सोशियोलॉजी की कटऑफ 97.25,बीए ऑनर्स अंग्रेजी में 97.75, बीएससी ऑनर्स बॉटनी में 96.33, बीएससी ऑनर्स केमिस्ट्री में 96.67 और बीएससी प्रोग्राम लाइफ साइंस में 96 फीसदी कट ऑफ निर्धारित की गई है.

वहीं रामजस कॉलेज की बात करें, तो सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स की कटऑफ 97.25 फीसदी, बीए ऑनर्स अंग्रेजी की कटऑफ 96.25 फीसदी, बीए ऑनर्स इतिहास की 97 फीसदी, बीए ऑनर्स पॉलिटिकल साइंस की 97.75 फीसदी और बीकॉम में 97 फीसदी कटऑफ निर्धारित की गई है.

वहीं श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए बीकॉम ऑनर्स की कटऑफ 98.12 फीसदी निर्धारित की गई है, जबकि किरोड़ीमल कॉलेज में सामान्य श्रेणी के छात्रों को बीए ऑनर्स हिस्ट्री में 97.25 फीसदी पर दाखिला मिल सकेगा. वहीं दौलत राम कॉलेज में बीएससी ऑनर्स मैथ्स की कटऑफ सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए 95.50 फीसदी, बीए ऑनर्स हिस्ट्री 96, बीए ऑनर्स इंग्लिश की 96 फीसदी कटऑफ निर्धारित की गई है.

बता दें कि जिन छात्रों ने किसी कारण से पहली पांच कटऑफ में दाखिला नहीं लिया है वह इस स्पेशल कटऑफ में दाखिला ले सकते हैं. इसके अलावा यदि किसी छात्र ने डीयू के किसी भी कॉलेज में दाखिला लेकर उसे रद्द कराया है, तो वह छात्र स्पेशल कटऑफ में दाखिले के लिए मान्य नहीं होगा.

नई दिल्लीः दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए दाखिला प्रक्रिया चल रही है. वहीं स्नातक पाठ्यक्रम में बची हुई सीटों पर दाखिले के लिए स्पेशल कटऑफ जारी कर दी गई है. बता दें कि स्पेशल कटऑफ में भी सबसे हाई कटऑफ एक बार फिर लेडी श्री राम कॉलेज की रही, जो कि सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए बीए ऑनर्स साइकोलॉजी में 99 फीसदी रही.

डीयू स्पेशल कटऑफ जारी

बता दें कि स्पेशल कटऑफ के तहत 24 नवंबर से दाखिले के लिए आवेदन कर सकेंगे. आवेदन प्रक्रिया 25 नवंबर दोपहर 2 बजे तक चलेगी. वहीं छात्र 27 नवंबर रात 11:59 तक फीस जमा करा सकेंगे. बता दें कि स्पेशल कटऑफ में भी आरक्षित श्रेणी के लिए दाखिले के अधिक अवसर हैं.

कॉलेज वाइज स्पेशल कट ऑफ इस तरह है..

बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रम के लिए बची हुई सीटों के लिए स्पेशल कटऑफ जारी कर दी गई है, जिसके तहत सामान्य श्रेणी के छात्रों के पास के प्रतिष्ठित कॉलेजों में दाखिले का अभी भी मौका है. वहीं कॉलेज वाइज बात करें, तो सबसे हाई कटऑफ एक बार फिर लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वीमेन की गई है, जो कि सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए बीए ऑनर्स साइकोलॉजी में 99 फीसदी है. वहीं बीए ऑनर्स सोशियोलॉजी में 97.75 फीसदी, बीए ऑनर्स जर्नलिज्म में 98 फीसदी और बीए ऑनर्स अंग्रेजी में 98 फीसदी कटऑफ निर्धारित की है.

वहीं हिंदू कॉलेज की बात करें, तो सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए बीए ऑनर्स सोशियोलॉजी में 97.75 फीसदी निर्धारित की गई है. वहीं मिरांडा हाउस में सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स की कट ऑफ 97.75 फीसदी, बीए ऑनर्स सोशियोलॉजी की कटऑफ 97.25,बीए ऑनर्स अंग्रेजी में 97.75, बीएससी ऑनर्स बॉटनी में 96.33, बीएससी ऑनर्स केमिस्ट्री में 96.67 और बीएससी प्रोग्राम लाइफ साइंस में 96 फीसदी कट ऑफ निर्धारित की गई है.

वहीं रामजस कॉलेज की बात करें, तो सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स की कटऑफ 97.25 फीसदी, बीए ऑनर्स अंग्रेजी की कटऑफ 96.25 फीसदी, बीए ऑनर्स इतिहास की 97 फीसदी, बीए ऑनर्स पॉलिटिकल साइंस की 97.75 फीसदी और बीकॉम में 97 फीसदी कटऑफ निर्धारित की गई है.

वहीं श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए बीकॉम ऑनर्स की कटऑफ 98.12 फीसदी निर्धारित की गई है, जबकि किरोड़ीमल कॉलेज में सामान्य श्रेणी के छात्रों को बीए ऑनर्स हिस्ट्री में 97.25 फीसदी पर दाखिला मिल सकेगा. वहीं दौलत राम कॉलेज में बीएससी ऑनर्स मैथ्स की कटऑफ सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए 95.50 फीसदी, बीए ऑनर्स हिस्ट्री 96, बीए ऑनर्स इंग्लिश की 96 फीसदी कटऑफ निर्धारित की गई है.

बता दें कि जिन छात्रों ने किसी कारण से पहली पांच कटऑफ में दाखिला नहीं लिया है वह इस स्पेशल कटऑफ में दाखिला ले सकते हैं. इसके अलावा यदि किसी छात्र ने डीयू के किसी भी कॉलेज में दाखिला लेकर उसे रद्द कराया है, तो वह छात्र स्पेशल कटऑफ में दाखिले के लिए मान्य नहीं होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.