नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में कोविड-19 राहत के बाद करीब दो साल बाद पेन पेपर मोड में परीक्षा हो रही है. स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के चौथे और छठे सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षा चल रही है. बीते गुरुवार (9 जून) को बड़ी संख्या में छात्रों की मेट्रो में आई तकनीकी खराबी की वजह से परीक्षा छूट गई थी.
वहीं इसे देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने ऐसे छात्रों को परीक्षा देने का दूसरा मौका देने का फैसला किया है. इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. जिसमें कहा गया है कि सुबह के समय मेट्रो परिचालन बाधित हुआ था. जिसकी वजह से छात्र समय पर परीक्षा केंद्र नहीं पहुंच पाए. इसको लेकर बड़ी संख्या में छात्रों ने शिकायत की थी. छात्रों की शिकायत को देखते हुए यह फैसला लिया गया है उन छात्रों के लिए दोबारा परीक्षा आयोजित की जाएगी. विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा है कि जल्द ही परीक्षा की नई तारीख घोषित की जाएगी. विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों को निरंतर स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग की आधिकारिक वेबसाइट देखने के लिए कहा है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप