नई दिल्लीः दिल्ली विश्वविद्यालय (delhi university ) से संबद्ध लक्ष्मीबाई कॉलेज (Laxmibai College) में वैक्सीनेशन कैंप (vaccination camp) की शुरुआत हो गई. कैंप की शुरुआत दिल्ली विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर पीसी जोशी (Vice Chancellor Prof PC Joshi) ने की. इस मौके पर दिल्ली विश्वविद्यालय के डीन ऑफ कॉलेज प्रोफेसर बलराम पाणि व कॉलेज के अधिकारी मौजूद रहे.
बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध लक्ष्मीबाई कॉलेज में 18 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों के लिए वैक्सीनेशन की सुविधा शुरू की गई है. लेकिन यह सुविधा दिल्ली विश्वविद्यालय के कर्मचारी व उनके परिजनों और छात्रों के लिए ही है. लक्ष्मीबाई कॉलेज में वैक्सीनेशन की सुविधा को लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति प्रोफ़ेसर पीसी जोशी ने कहा कि इस केंद्र पर रोजाना 200 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई जा सकती है.
ये भी पढ़ें-DU में बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट को शुरू करने की कवायद, कुलपति बोले- मिल रहा सहयोग