नई दिल्ली: बता दें कि एसओएल में स्नातक और स्नातकोत्तर के लिए 19 अक्टूबर से शुरू हुई दाखिला प्रक्रिया की अंतिम तारीख 30 नवंबर थी. एसओएल के ओएसडी डॉ. उमाशंकर पांडेय ने बताया कि एसओएल में अब तक 82 हजार छात्रों ने दाखिला लिया है. जिनमें करीब 46 हजार छात्र हैं और 36 हजार छात्राएं हैं. वहीं उन्होंने बताया कि इस बार सबसे अधिक दाखिला बीए प्रोग्राम में हुआ है. इसमें 46 हजार से अधिक छात्रों ने दाखिला लिया है. वहीं अन्य पाठ्यक्रमों की बात करें तो बीकॉम में 17,031, पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स में 9,607, बीकॉम ऑनर्स में 6,391 छात्रों ने दाखिला लिया. वहीं इस बार अंग्रेजी में 2,959 छात्रों ने दाखिला लिया है जो कि अन्य पाठ्यक्रमों के मुकाबले सबसे कम है.
एडमिशन की तारीख 30 नवंबर से आगे बढ़ाने की मांग
वहीं एसओएल के कार्यकारी प्रिंसिपल डॉ यू एस पांडे ने यूजीसी को पत्र लिख इस तारीख को आगे बढ़ाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि स्नातक और पोस्ट ग्रेजुएशन में रेगुलर छात्रों की दाखिला प्रक्रिया 30 नवंबर से आगे बढ़ा दी गई है और छठी और सातवीं कटऑफ , ईसीए और स्पोर्ट्स कोटा के तहत दाखिला भी अभी होना बाकी है. उन्होंने कहा कि सालों से यही होता आया है कि रेगुलर एडमिशन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद भी एसओएल की दाखिला जारी रहती है जिससे जिन छात्रों को रेगुलर कॉलेज में एडमिशन नहीं मिल पाया, उन्हें एसओएल में दाखिला मिल सके. ऐसे में छात्र हित का हवाला देते हुए उन्होंने एसओएल एडमिशन की तारीख 30 नवंबर से आगे बढ़ाने की मांग की है.
गत वर्ष के मुकाबले कम हुए दाखिले
वहीं एसओएल में जहां गत वर्ष 1लाख 41 हजार छात्रों ने दाखिला लिया था वहीं इस वर्ष अब तक 82 हजार दाखिले ही हुए हैं. इसको लेकर एसओएल प्रशासन का कहना है कि इस बार दाखिले के लिए बहुत ही कम समय मिला है जिसके चलते दाखिला लेने वाले छात्रों की संख्या भी कम रही है. वहीं मिली जानकारी के अनुसार 15 दिसंबर से अप्रैल एसओएल का नया सत्र शुरू होगा और अगले साल मार्च में परीक्षा आयोजित की जाएगी.