नई दिल्ली: डीयू प्रशासन ने विश्वविद्यालय और हॉस्टल के छात्रों को यह निर्देश दिया है कि कॉलेज परिसर में छात्र होली नहीं खेलेंगे. साथ ही स्पष्ट किया है कि यदि कोई होली के नाम पर हुड़दंग करता हुआ पकड़ा जाता है तो उस पर एंटी रैगिंग, छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न के नियमों के तहत कार्यवाई की जाएगी.
बता दें कि होली के हुड़दंग को रोकने के लिए विश्वविद्यालय के उत्तरी व दक्षिणी परिसर में नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किए गए हैं.
पुलिस कॉलेज परिसर के बाहर करेगी पेट्रोलिंग
हर साल होली पर हुड़दंग और उससे लगातार मिलने वाली शिकायतों को ध्यान में रखते हुए इस बार डीयू प्रशासन ने पहले ही सभी तैयारियां कर दी हैं. डीयू प्रशासन ने कैंपस में होली खेलने पर पाबंदी लगा दी है. इसको लेकर सभी कॉलेज और हॉस्टल्स को विशेष रूप से दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं जिसमें कहा गया है कि कोई भी छात्र पानी, गुब्बारे व पिचकारी से होली नहीं खेलेगा.
इसके अलावा कॉलेज के प्रिंसिपल और हॉस्टल के वार्डन को भी निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को बिना पहचान पत्र और पूरी जांच के विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश न दिया जाए. डीयू प्रशासन ने दिल्ली पुलिस, डीटीसी और मेट्रो रेल से भी सहयोग मांगा है और कॉलेज और हॉस्टल के बाहर पुलिस से पेट्रोलिंग करने के लिए कहा है.
अगर छात्र डीटीसी बस में हुड़दंग करते हैं ऐसे में बस ड्राइवर को कहा गया है कि वह अपनी बस सीधे थाने लेकर जाएं. साथ ही डीयू प्रशासन ने विशेष तौर पर नियंत्रण कक्ष भी बनाए हैं जो विश्वविद्यालय के उत्तरी व दक्षिणी परिसर में होली के दौरान होने वाली गतिविधियों पर लगातार नजर बनाएंगे.