ETV Bharat / state

DUSU Election: छात्रसंघ चुनाव को लेकर एबीवीपी जल्द करेगी उम्मीदवारों की घोषणा - candidates for DUSU elections

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(एबीवीपी) और एनएसयूआई जैसे छात्र संगठनों ने छात्रसंघ चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. हाल ही में दिल्ली यूनिवर्सिटी ने चुनाव को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 20, 2023, 3:42 PM IST

एबीवीपी के सदस्य मोहित कुमार

नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी(डीयू) में इस साल करीब तीन साल बाद छात्रसंघ का चुनाव होना है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने चुनाव को लेकर बीते दिनों एक नोटिफिकेशन जारी किया था. इसके बाद चुनाव को लेकर एबीवीपी और एनएसयूआई जैसे छात्र संगठनों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. एबीवीपी से अध्यक्ष पद के लिए कई दावेदार अपनी ताल ठोक रहे हैं. सूत्रों के अनुसार एक दर्जन से ज्यादा उम्मीदवार अध्यक्ष पद के लिए अपनी चुनौती पेश कर रहे हैं. इसलिए एबीवीपी के लिए अध्यक्ष पद के किसी उम्मीदवार का चयन करना आसान नहीं होने वाला है. यहां जानकारी के लिए बताते चलें कि साल 2019 के छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी ने तीन सीटें जीती थी. आइए जानते हैं एबीवीपी कब जारी करेगी छात्र संघ चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की सूची.

चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद उम्मीदवारों का होगा ऐलान
एबीवीपी के राष्ट्रीय मीडिया संयोजक आशुतोष सिंह ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की चुनाव समिति दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ के लिए अधिकृत प्रत्याशियों का चयन करेगी. चुनाव की आधिकारिक तिथि आने के बाद उसी अनुसार उम्मीदवारों के नाम घोषित होंगे. कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दिल्ली विश्वविद्यालय में सेमेस्टर की शुरुआत से ही छात्र-छात्राओं की हर संभव सहायता कर रही है. एबीवीपी को बीते वर्षों में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ के चुनाव में जीत हासिल हुई है. इस वर्ष भी चुनाव में हमें विजय मिलेगी.

4.0 से एबीवीपी जीतेगी छात्र संघ का चुनाव
एबीवीपी के सदस्य मोहित कुमार ने बताया कि इस बार पिछली बार की तुलना में सबसे ज्यादा वोटों से एबीवीपी चारों सीट जीत रही है. हम कोशिश करते हैं कि ज्यादा से ज्यादा नए छात्रों को अपने साथ जोड़ा जाए. उन्हें एबीवीपी का सदस्य बनाया जाए. कहा कि छात्र 5 रुपये के शुल्क से एबीवीपी का सदस्य बन सकते हैं.

एबीवीपी के सदस्य मोहित कुमार

नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी(डीयू) में इस साल करीब तीन साल बाद छात्रसंघ का चुनाव होना है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने चुनाव को लेकर बीते दिनों एक नोटिफिकेशन जारी किया था. इसके बाद चुनाव को लेकर एबीवीपी और एनएसयूआई जैसे छात्र संगठनों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. एबीवीपी से अध्यक्ष पद के लिए कई दावेदार अपनी ताल ठोक रहे हैं. सूत्रों के अनुसार एक दर्जन से ज्यादा उम्मीदवार अध्यक्ष पद के लिए अपनी चुनौती पेश कर रहे हैं. इसलिए एबीवीपी के लिए अध्यक्ष पद के किसी उम्मीदवार का चयन करना आसान नहीं होने वाला है. यहां जानकारी के लिए बताते चलें कि साल 2019 के छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी ने तीन सीटें जीती थी. आइए जानते हैं एबीवीपी कब जारी करेगी छात्र संघ चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की सूची.

चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद उम्मीदवारों का होगा ऐलान
एबीवीपी के राष्ट्रीय मीडिया संयोजक आशुतोष सिंह ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की चुनाव समिति दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ के लिए अधिकृत प्रत्याशियों का चयन करेगी. चुनाव की आधिकारिक तिथि आने के बाद उसी अनुसार उम्मीदवारों के नाम घोषित होंगे. कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दिल्ली विश्वविद्यालय में सेमेस्टर की शुरुआत से ही छात्र-छात्राओं की हर संभव सहायता कर रही है. एबीवीपी को बीते वर्षों में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ के चुनाव में जीत हासिल हुई है. इस वर्ष भी चुनाव में हमें विजय मिलेगी.

4.0 से एबीवीपी जीतेगी छात्र संघ का चुनाव
एबीवीपी के सदस्य मोहित कुमार ने बताया कि इस बार पिछली बार की तुलना में सबसे ज्यादा वोटों से एबीवीपी चारों सीट जीत रही है. हम कोशिश करते हैं कि ज्यादा से ज्यादा नए छात्रों को अपने साथ जोड़ा जाए. उन्हें एबीवीपी का सदस्य बनाया जाए. कहा कि छात्र 5 रुपये के शुल्क से एबीवीपी का सदस्य बन सकते हैं.

ये भी पढ़ें: DU Election: डीयू में छात्रसंघ चुनाव की तैयारी शुरू, सितंबर में हो सकता है

ये भी पढ़ें: DU Undergraduate Admission 2023: छात्रों की मदद के लिए एबीवीपी ने लगाए हेल्प डेस्क

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.