नई दिल्ली: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र नीट जेईई जैसी परीक्षा में सफलता के झंडे गाड़ रहे हैं. इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 700 से अधिक छात्र ने कठिन कहीं जाने वाली जेईई मेंस की परीक्षा में सफलता हासिल की है. छात्रों की इस सफलता से दिल्ली सरकार की शिक्षा विभाग गदगद है. अब इन छात्रों को देश के प्रतिष्ठित इंजिनियरिंग कॉलेज में दाखिला मिल जाएगा. लेकिन इनमें जो छात्र आईआईटी में दाखिला चाहते हैं, उन्हें जून में होने वाली जेईई एडवांस की परीक्षा देनी होगी. इस परीक्षा में सफल उम्मीदवार का चयन आईआईटी में होगा. हालांकि, यह परीक्षा काफी कठिन मानी जाती है. ऐसे में समय पर बेहतर कोचिंग सफलता दिलाने में कारगर साबित होगी. यही वजह है कि शिक्षा विभाग अपने इन 700 से अधिक छात्रों को अब जेईई एडवांस की ऑनलाइन कोचिंग देगी. शिक्षा विभाग ने इस संबंध में एक परिपत्र भी जारी कर दिया है. आइए जानते हैं क्या कहा शिक्षा विभाग ने.
एनजीओ कराएगी जेईई एडवांस परीक्षा की तैयारी
शिक्षा विभाग में एडिशनल डायरेक्टर जरीन ताज ने बताया कि हाल ही में घोषित जेईई मेन्स के परिणाम में दिल्ली सरकार के सरकारी स्कूलों से 700 से अधिक छात्र परीक्षा में सफल हुए और जेईई एडवांस परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया है. जेईई एडवांस परीक्षा जून, 2023 के महीने में निर्धारित है. परीक्षा के लिए एक अलग स्तर के प्रशिक्षण और तैयारी की आवश्यकता होती है. शिक्षा विभाग को एक एनजीओ ने पेशकेश की है कि वह जेईई एडवांस परीक्षा के लिए छात्रों के लिए एक क्रैश कोर्स आयोजित करना चाहती है. उन्होंने बताया कि जिन छात्रों ने जेईई एडवांस परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया है. वह अपना पंजीकरण करा सकते हैं और मुफ्त में ऑनलाइन कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं. छात्र वेबसाइट: freecoachingdelhi.avantifellows.org पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं. पंजीकरण फॉर्म लिंक: bit.ly/advancedcrashcourse पर उपलब्ध है. अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर - +091-7651925703 संपर्क कर सकते हैं. इस प्रकार, साइंस स्ट्रीम वाले सरकारी स्कूलों के प्रमुखों को निर्देशित किया जाता है कि वे इच्छुक छात्रों को यह जानकारी प्रसारित करें ताकि वे कार्यक्रम के लिए अपना पंजीकरण करा सकें.
ये भी पढ़ेंः CISCE Result 2023 Live Updates : CISCE आज 10वीं, 12वीं के नतीजे घोषित करेगा
अब तक 65 छात्रों ने कराया पंजीकरण
शिक्षा विभाग को एनजीओ ने बताया कि जेईई मेन्स परीक्षा में हाल ही में प्रदर्शन करने वाले सरकारी स्कूल के छात्रों के बारे में जानते होंगे. दिल्ली कार्यक्रम में नि:शुल्क कोचिंग में नामांकित 65 छात्रों ने जून 2023 में होने वाली जेईई एडवांस परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया. हमने अगले सप्ताह से इन योग्य छात्रों के लिए क्रैश कोर्स की योजना बनाई है. यह तैयारी, मार्गदर्शन, प्रवेश सहायता और आवश्यक सलाह समर्थन में मदद करेगा. हम चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा छात्र फ्री कोचिंग के लिए पंजीकरण कराए और क्रैश कोर्स और टेस्ट सीरीज में हिस्सा लें.
ये भी पढ़ेंः चुनावी जीत से कांग्रेस को अगले साल कर्नाटक में होने वाले राज्यसभा चुनाव में मदद मिलेगी