ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर घृणा फैलाने वालों पर शिकंजा, 19 FIR दर्ज

सोशल मीडिया पर घृणा फैला रहे लोगों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. स्पेशल सेल ने ऐसे कई पोस्ट और ट्वीट को चिह्नित किया है जिसके द्वारा घृणा फैलाने का प्रयास किया गया है. ऐसे मामलों को लेकर अब तक दिल्ली पुलिस ने 19 एफआईआर दर्ज की है.

delhi police action
delhi police action
author img

By

Published : Jun 18, 2022, 9:47 AM IST

नई दिल्ली: सोशल मीडिया के माध्यम से दो समुदायों के बीच घृणा फैला रहे लोगों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. स्पेशल सेल द्वारा सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग के दौरान ऐसे कई पोस्ट और ट्वीट चिह्नित किए गए हैं जिनके द्वारा घृणा फैलाने का प्रयास किया गया है. ऐसे मामलों को लेकर अब तक दिल्ली पुलिस ने 19 FIR दर्ज की है. यह FIR आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज की गई है और इनमें छानबीन की जा रही है. इनमें से एक मामले में गिरफ्तारी भी हो चुकी है.

दिल्ली पुलिस की प्रवक्ता सुमन नलवा के अनुसार पिछले कुछ समय में सोशल मीडिया पर विभिन्न माध्यमों से घृणा फैलाई जा रही है. खासतौर से ट्विटर एवं सोशल मीडिया पर इस तरीके से कई पोस्ट डाले गए थे. इसकी वजह से दो समुदायों में दूरी बढ़ रही थी. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस तरह के मामलों पर जहां एक तरफ संज्ञान लिया है तो वहीं दूसरी तरफ कुछ मामलों में पुलिस के पास शिकायत आई है. इस तरह के मामलों को लेकर दिल्ली पुलिस द्वारा कुल 19 FIR अभी तक दर्ज की गई हैं. इनमें आईपीसी की धारा 153ए, 505, 295a, 506 और 509 लगाई गई है.

डीसीपी सुमन नलवा के अनुसार इस तरह के एक मामले में पुलिस टीम ने भीम सेना के प्रमुख नवाब सतपाल तंवर को बीते गुरुवार गिरफ्तार किया है. उसने अपने कई ट्विटर हैंडल और फेसबुक प्रोफाइल बना रखे हैं. इस पर उसने एक वीडियो डाला था जिसमें उसने भाजपा से निलंबित नेता नूपुर शर्मा की जुबान काटने पर एक करोड़ का इनाम देने की घोषणा की थी. इसके जरिए उसने लोगों के बीच बने हुए सद्भाव खत्म करने की कोशिश की थी. इस मामले में FIR दर्ज कर उसे पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं इस तरह के अन्य 18 मामलों में भी आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है.

दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह सोशल मीडिया पर किसी भी बात को फैलाने से पहले उसकी अच्छी तरीके से जांच कर लें. उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते समय यह विचार करना चाहिए कि क्या इससे लोगों के बीच घृणा उत्पन्न होगी. अगर उनके इस पोस्ट से किसी प्रकार से समुदायों के बीच में तनाव फैलता है तो दिल्ली पुलिस उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: सोशल मीडिया के माध्यम से दो समुदायों के बीच घृणा फैला रहे लोगों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. स्पेशल सेल द्वारा सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग के दौरान ऐसे कई पोस्ट और ट्वीट चिह्नित किए गए हैं जिनके द्वारा घृणा फैलाने का प्रयास किया गया है. ऐसे मामलों को लेकर अब तक दिल्ली पुलिस ने 19 FIR दर्ज की है. यह FIR आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज की गई है और इनमें छानबीन की जा रही है. इनमें से एक मामले में गिरफ्तारी भी हो चुकी है.

दिल्ली पुलिस की प्रवक्ता सुमन नलवा के अनुसार पिछले कुछ समय में सोशल मीडिया पर विभिन्न माध्यमों से घृणा फैलाई जा रही है. खासतौर से ट्विटर एवं सोशल मीडिया पर इस तरीके से कई पोस्ट डाले गए थे. इसकी वजह से दो समुदायों में दूरी बढ़ रही थी. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस तरह के मामलों पर जहां एक तरफ संज्ञान लिया है तो वहीं दूसरी तरफ कुछ मामलों में पुलिस के पास शिकायत आई है. इस तरह के मामलों को लेकर दिल्ली पुलिस द्वारा कुल 19 FIR अभी तक दर्ज की गई हैं. इनमें आईपीसी की धारा 153ए, 505, 295a, 506 और 509 लगाई गई है.

डीसीपी सुमन नलवा के अनुसार इस तरह के एक मामले में पुलिस टीम ने भीम सेना के प्रमुख नवाब सतपाल तंवर को बीते गुरुवार गिरफ्तार किया है. उसने अपने कई ट्विटर हैंडल और फेसबुक प्रोफाइल बना रखे हैं. इस पर उसने एक वीडियो डाला था जिसमें उसने भाजपा से निलंबित नेता नूपुर शर्मा की जुबान काटने पर एक करोड़ का इनाम देने की घोषणा की थी. इसके जरिए उसने लोगों के बीच बने हुए सद्भाव खत्म करने की कोशिश की थी. इस मामले में FIR दर्ज कर उसे पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं इस तरह के अन्य 18 मामलों में भी आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है.

दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह सोशल मीडिया पर किसी भी बात को फैलाने से पहले उसकी अच्छी तरीके से जांच कर लें. उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते समय यह विचार करना चाहिए कि क्या इससे लोगों के बीच घृणा उत्पन्न होगी. अगर उनके इस पोस्ट से किसी प्रकार से समुदायों के बीच में तनाव फैलता है तो दिल्ली पुलिस उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.