नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में हुए दंगों को लेकर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अपनी तरफ से कार्रवाई तेज कर दी है. जिसके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अब पिंजरा तोड़ ग्रुप की सदस्य देवांगना कलिता को अनलॉफुल एक्टिविटीज प्रीवेंशन एक्ट के तहत गिरफ्तार भी कर लिया है. इससे पहले दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने पिंजरा तोड़ ग्रुप के सदस्य नताशा नारवाल को भी यूएपीए के तहत ही गिरफ्तार किया था
आपको बता दें कि देवांगना कलिता और नताशा नरवाल दोनों ही पिंजरा तोड़ ग्रुप की सदस्य है. इस पूरे संगठन के ऊपर राजधानी दिल्ली में दंगे फैलाने को लेकर के आरोप है. साथ ही साथ ये दोनों महिलाएं दिल्ली पुलिस के शक के घेरे में भी हैं. जिसको लेकर दिल्ली पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. बहरहाल इन दोनों ही महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की कार्रवाई की जा रही है.
लगातार चौथी बार गिरफ्तार
कुल मिलाकर देखा जाए तो दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की टीम ने राजधानी दिल्ली में हुए दंगों को लेकर कार्रवाई तेज कर दी है. जिसके चलते देवांगना कलिता को लगातार चौथी बार न सिर्फ गिरफ्तार किया गया है बल्कि इस बार देवांगना कलिता को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने यूएपीए के तहत गिरफ्तार किया है. देवांगना कलिता को राजधानी दिल्ली में हुए दंगों को लेकर पहली बार 23 मई 2020 को गिरफ्तार किया गया था.