ETV Bharat / state

विधानसभा में दिल्ली सर्विस एक्ट पर होगी चर्चा, बीजेपी विधायक बोले- अब तो बस इसे श्रद्धांजलि ही दी जा सकती है - Delhi Service Act will be discussed in assembly

भाजपा विधायक ओपी शर्मा ने दिल्ली विधानसभा में दिल्ली सर्विस एक्ट पर चर्चा पर प्रस्ताव को लेकर कहा है कि उसे तो अब यहां श्रद्धांजलि ही दी जा सकती है क्योंकि राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद नया कानून बन गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 18, 2023, 1:00 PM IST

Updated : Aug 18, 2023, 3:35 PM IST

भाजपा विधायक ओपी शर्मा

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में दिल्ली सर्विस एक्ट पर शुक्रवार को अल्पकालिक चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष के विधायक अपनी बात रखेंगे. उसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी दिल्ली के लिए बनाए गए कानून को लेकर सदन को संबोधित करेंगे. इस पर विपक्ष के विधायक ने कड़ा एतराज जताया है. बीजेपी विधायक ओपी शर्मा का कहना है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री तो ऊलजलूल बातें की बोलते हैं. वह दिल्ली की जनता से संबंधित मुद्दे पर वह कभी नहीं बोलते.

विधानसभा में इस एक्ट पर चर्चा के प्रस्ताव को लेकर भाजपा विधायक ओपी शर्मा ने कहा कि अब तो विधानसभा में इसको श्रद्धांजलि ही दी जा सकती है. इसको लेकर जो कुछ भी होना था संसद में हो चुका है. राष्ट्रपति ने अपने हस्ताक्षर कर दिए हैं और यह नया कानून बन गया है. अब इस कानून के आधार पर ही दिल्ली सरकार चलेगी.

ये भी पढ़ें: मणिपुर जल रहा है, वहां दो समुदाय लड़ रहे हैं, ऐसा ही होता रहा तो देश विश्वगुरु कैसे बनेगा... केजरीवाल का केंद्र पर हमला

भाजपा विधायक ओपी शर्मा के बयान पर आम आदमी पार्टी के विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा कि ओपी शर्मा ऐसे ही हल्की बातें करते हैं. उन्हें दिल्ली के लोगों के अधिकार और काम से कोई मतलब नहीं है. आज आम आदमी पार्टी के विधायक सदन में दिल्ली के लोगों को भरोसा देंगे कि अपने वह अधिकार वापस लेकर रहेंगे. उन्हें बताएंगे कि उनका दिया वोट बेकार नहीं जाएगा.

बता दें कि दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र एक दिन के लिए बढ़ा दिया गया है. पहले यह सत्र 17 अगस्त तक ही होना था लेकिन इसे शुक्रवार तक के लिए बढ़ा दिया गया है. आज इस सत्र के दौरान अल्पकालिक चर्चा में दिल्ली सर्विस एक्ट पर विधायक अपनी बात रखेंगे. शाम 4 बजे दिल्ली के मुख्यमंत्री भी दिल्ली संशोधन एक्ट पर अपनी बात रखेंगे.

इससे पहले स्वतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि वह दिल्ली की जनता को इस नए कानून से छुटकारा दिलाएंगे. केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली के लोगों का अधिकार छीनने के लिए कानून लाया गया है. दिल्ली के लोगों के लोकतांत्रिक अधिकार छीन लिए गए हैं. लोकतांत्रिक सरकार के काम करने की क्षमता छीन ली गई है.

ये भी पढ़ें: Independence Day 2023: दिल्ली सर्विस एक्ट को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी केजरीवाल सरकार



भाजपा विधायक ओपी शर्मा

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में दिल्ली सर्विस एक्ट पर शुक्रवार को अल्पकालिक चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष के विधायक अपनी बात रखेंगे. उसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी दिल्ली के लिए बनाए गए कानून को लेकर सदन को संबोधित करेंगे. इस पर विपक्ष के विधायक ने कड़ा एतराज जताया है. बीजेपी विधायक ओपी शर्मा का कहना है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री तो ऊलजलूल बातें की बोलते हैं. वह दिल्ली की जनता से संबंधित मुद्दे पर वह कभी नहीं बोलते.

विधानसभा में इस एक्ट पर चर्चा के प्रस्ताव को लेकर भाजपा विधायक ओपी शर्मा ने कहा कि अब तो विधानसभा में इसको श्रद्धांजलि ही दी जा सकती है. इसको लेकर जो कुछ भी होना था संसद में हो चुका है. राष्ट्रपति ने अपने हस्ताक्षर कर दिए हैं और यह नया कानून बन गया है. अब इस कानून के आधार पर ही दिल्ली सरकार चलेगी.

ये भी पढ़ें: मणिपुर जल रहा है, वहां दो समुदाय लड़ रहे हैं, ऐसा ही होता रहा तो देश विश्वगुरु कैसे बनेगा... केजरीवाल का केंद्र पर हमला

भाजपा विधायक ओपी शर्मा के बयान पर आम आदमी पार्टी के विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा कि ओपी शर्मा ऐसे ही हल्की बातें करते हैं. उन्हें दिल्ली के लोगों के अधिकार और काम से कोई मतलब नहीं है. आज आम आदमी पार्टी के विधायक सदन में दिल्ली के लोगों को भरोसा देंगे कि अपने वह अधिकार वापस लेकर रहेंगे. उन्हें बताएंगे कि उनका दिया वोट बेकार नहीं जाएगा.

बता दें कि दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र एक दिन के लिए बढ़ा दिया गया है. पहले यह सत्र 17 अगस्त तक ही होना था लेकिन इसे शुक्रवार तक के लिए बढ़ा दिया गया है. आज इस सत्र के दौरान अल्पकालिक चर्चा में दिल्ली सर्विस एक्ट पर विधायक अपनी बात रखेंगे. शाम 4 बजे दिल्ली के मुख्यमंत्री भी दिल्ली संशोधन एक्ट पर अपनी बात रखेंगे.

इससे पहले स्वतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि वह दिल्ली की जनता को इस नए कानून से छुटकारा दिलाएंगे. केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली के लोगों का अधिकार छीनने के लिए कानून लाया गया है. दिल्ली के लोगों के लोकतांत्रिक अधिकार छीन लिए गए हैं. लोकतांत्रिक सरकार के काम करने की क्षमता छीन ली गई है.

ये भी पढ़ें: Independence Day 2023: दिल्ली सर्विस एक्ट को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी केजरीवाल सरकार



Last Updated : Aug 18, 2023, 3:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.