नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है. यहां लगातार बारिश की वजह से मौसम जहां खुशनुमा बना हुआ है, वहीं जलजमाव ने लोगों के लिए मुश्किलें पैदा कर दी है. राजधानी की तमाम सड़कों पर जलभराव की स्थिति देखी जा रही है. अब इन सबके बीच हैरान कर देने वाला एक वीडियो दिल्ली सचिवालय से सामने आया है. यहां शुक्रवार को बारिश के बाद अंदर इतना पानी भर गया कि लोग हाथों में जूते लेकर बाहर निकलते देखे गए हैं.
दिल्ली सरकार के दावों की खुली पोल: सचिवालय का वीडियो केजरीवाल सरकार की तमाम सिविक एजेंसियों पर कड़े सवाल खड़े करती है. बारिश के बाद सचिवालय पूरी तरह से तालाब नजर आ रहा है. पानी इतना भर गया कि लोग नाव की सवारी भी कर सकते हैं. पानी भरने के बाद उसमें फंसे सरकारी अधिकारी घंटों तक इंतजार करते रहे, लेकिन पानी को निकाला नहीं गया. अंदर जाने के लिए लोग गेट पर खड़े होकर जा रहे हैं. बता दें, दिल्ली सरकार और एमसीडी दोनों आम आदमी पार्टी के जिम्मे हैं. ऐसे में नालों की सफाई सही तरीके से नहीं होना बारिश से पहले जलभराव का बड़ा कारण बनता जा रहा है.
सिविक एजेंसियों के वादे धराशाई: राष्ट्रीय राजधानी में लगातार हो रही बारिश के बाद कि कई इलाकों से इस प्रकार की तस्वीरें सामने आ रही है. हैरानी की बात है कि जब दिल्ली के सचिवालय में इस प्रकार की स्थिति देखी जा रही है, तो अन्य जगहों पर किस तरह के हालात होंगे सोचने वाली बात है. गौरतलब है कि दिल्ली सरकार की तमाम सिविक एजेंसियों जैसे पीडब्ल्यूडी, नगर निगम आदि द्वारा दावा किया गया था कि सभी नालों की सफाई पूरी हो चुकी है. लेकिन अब इन हालातों को देखने के बाद सिविक एजेंसियों के सारे वादे और दावे धराशाई होती दिख रही है.
एमबी रोड बदहालः दक्षिणी दिल्ली की लाइफलाइन एम बी रोड का हाल बदहाल हो रहा है. एमबी रोड में बारिश के दौरान कई जगहों पर जल भराव हो रहा है, जिससे लोगों को समस्याएं हो रही है. एमबी रोड बदरपुर को महरौली से जोड़ता है. यह सड़क दक्षिणी दिल्ली के कई इलाकों के लाखों आबादी को 2 हाईवे मथुरा रोड और मेहरौली गुड़गांव रोड से जोड़ता है.
वहीं, एमबी रोड पर लाल कुआं ओखला मोड़ के पास जलभराव हो रहा है, जिसके कारण यहां लोगों को समस्या हो रही है. इसके अलावा संगम विहार तिगरी और खानपुर में जलभराव की भीषण समस्या देखी जा रही है. खानपुर में दुकानों में पानी घुस रहा है.
ये भी पढ़ें: Delhi weather: दिल्ली-एनसीआर में मौसम बना रहेगा सुहावना, जानें आईएमडी की ताजा अपडेट
साउथ दिल्ली में जोरदार बारिश: साउथ दिल्ली के महिपालपुर छतरपुर रोड में भी तेज बारिश हुई. लोगों को उमस भरी गर्मी से काफी राहत मिली है. कल बारिश के बाद जगह जगह जल भराव की समस्या देखी गई. अगर आज भी ये बारिश यूं हीं कुछ देर तक बरसती है तो हो सकता है फिर से दिल्ली वालों को जल भराव औऱ जाम की समस्या से जूझना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: Delhi weather: दिल्ली-एनसीआर में रिमझिम बारिश के बाद मौसम सुहावना, जानें आगामी दिनों में बारिश का अनुमान