ETV Bharat / state

दिल्ली में आज से रेलवे की पंक्चुअलिटी ड्राइव, सेंसिटिव चेन पुलिंग पॉइंट्स पर RPF देगी पहरा - सेंसिटिव चेन पुलिंग पॉइंट्स पर RPF

ट्रेन देरी की परेशानी को दूर करने के लिए दिल्ली रेलवे मंडल में आज से पंक्चुअलिटी ड्राइव शुरू हो रही है. यह ड्राइव 7 दिन की होगी, जिसमें चेन पुलिंग को पंक्चुअलिटी में सबसे बड़ी बाधा मानते हुए सेंसिटिव चेन पुलिंग प्वाइंट्स पर रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के जवान पहरा देंगे. इसके साथ ही रेलवे के अन्य अधिकारी भी गाड़ियों में मुआयना करेंगे.

Delhi Railway punctuality drive at sensitive chain pulling points
दिल्ली में आज से रेलवे की पंक्चुअलिटी ड्राइव
author img

By

Published : Jul 6, 2021, 12:06 PM IST

नई दिल्ली: रेलवे अक्सर अपनी लेटलतीफी के लिए आलोचनाओं का शिकार होती है. इसी लेटलतीफी में सुधार और पंक्चुअलिटी मेंटेन करने के लिए दिल्ली मंडल में आज से पंक्चुअलिटी ड्राइव शुरू हो रही है. यह ड्राइव 7 दिन की होगी जिसमें चेन पुलिंग को पंक्चुअलिटी में सबसे बड़ी बाधा मानते हुए सेंसिटिव चेन पुलिंग प्वाइंट्स पर रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के जवान पहरा देंगे. इसके साथ ही रेलवे के अन्य अधिकारी भी गाड़ियों में मुआयना करेंगे.

इस ड्राइव के तहत मेल/एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ियों की पंक्चुअलिटी सुधारने पर जोर दिया जाएगा. बताया गया कि ड्राइव 6 जुलाई से शुरू होकर 12 जुलाई तक चलेंगी, जिसमे एसीपी (अलार्म चेन पुलिंग केस) के मामलों पर ख़ास ध्यान दिया जाएगा. इसमें अधिकारी रेलगाड़ियों में भी फुटप्लेटिंग करेंगे.

दिल्ली मंडल से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि मौजूदा समय में रेलगाड़ियों की टाइमिंग सुधारना रेलवे का असल मकसद है. अक्सर लोग अपनी सहूलियत के लिए गाड़ी में चेन पुलिंग कर देते हैं. कई बार यह जायज मामले होते हैं तो कई बार लोग मस्ती में चेन खींच देते हैं. प्रेशर छूटने के बाद गाड़ी को चलाना मुश्किल होता है. लिहाज़ा, इसे पहले ठीक करना पड़ता है. पूरी प्रक्रिया में समय लग जाता है और गाड़ी का ओवरऑल समय खराब होता है.

मौजूदा समय में रेलगाड़ियों और सनसिटी पॉइंट्स की सूची बनाई गई है, जिसमें अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. ड्राइव पूरी होने के बाद इसकी नोटिंग हेडक्वार्टर को भेजनी होगी. इसी नोटिंग को आगे के फैसलों में देखा जाएगा.

नई दिल्ली: रेलवे अक्सर अपनी लेटलतीफी के लिए आलोचनाओं का शिकार होती है. इसी लेटलतीफी में सुधार और पंक्चुअलिटी मेंटेन करने के लिए दिल्ली मंडल में आज से पंक्चुअलिटी ड्राइव शुरू हो रही है. यह ड्राइव 7 दिन की होगी जिसमें चेन पुलिंग को पंक्चुअलिटी में सबसे बड़ी बाधा मानते हुए सेंसिटिव चेन पुलिंग प्वाइंट्स पर रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के जवान पहरा देंगे. इसके साथ ही रेलवे के अन्य अधिकारी भी गाड़ियों में मुआयना करेंगे.

इस ड्राइव के तहत मेल/एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ियों की पंक्चुअलिटी सुधारने पर जोर दिया जाएगा. बताया गया कि ड्राइव 6 जुलाई से शुरू होकर 12 जुलाई तक चलेंगी, जिसमे एसीपी (अलार्म चेन पुलिंग केस) के मामलों पर ख़ास ध्यान दिया जाएगा. इसमें अधिकारी रेलगाड़ियों में भी फुटप्लेटिंग करेंगे.

दिल्ली मंडल से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि मौजूदा समय में रेलगाड़ियों की टाइमिंग सुधारना रेलवे का असल मकसद है. अक्सर लोग अपनी सहूलियत के लिए गाड़ी में चेन पुलिंग कर देते हैं. कई बार यह जायज मामले होते हैं तो कई बार लोग मस्ती में चेन खींच देते हैं. प्रेशर छूटने के बाद गाड़ी को चलाना मुश्किल होता है. लिहाज़ा, इसे पहले ठीक करना पड़ता है. पूरी प्रक्रिया में समय लग जाता है और गाड़ी का ओवरऑल समय खराब होता है.

मौजूदा समय में रेलगाड़ियों और सनसिटी पॉइंट्स की सूची बनाई गई है, जिसमें अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. ड्राइव पूरी होने के बाद इसकी नोटिंग हेडक्वार्टर को भेजनी होगी. इसी नोटिंग को आगे के फैसलों में देखा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.