नई दिल्ली: कोरोना वायरस ने अब महामारी का रूप ले लिया है. जिसके बाद राजधानी में खासतौर पर ऐतिहासिक कदम उठाए जा रहे हैं. दिल्ली सरकार की तरफ से सभी स्कूल-कॉलेजों को 31 मार्च तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. इस फैसले को अमल में लाते हुए निजी स्कूलों ने भी 31 मार्च तक स्कूल बंद रखने का फैसला लिया है.
आईटीएल पब्लिक स्कूल द्वारका और हंसराज मॉडल स्कूल पंजाबी बाग समेत कई स्कूल व्हाट्सएप और ईमेल के जरिए पेरेंट्स को जानकारी दे रहे हैं.
पैरेंट्स को किया जा रहा जागरूक
उन्हें बताया जा रहा है कि 31 मार्च तक कोरोना वायरस के संक्रमण के डर के चलते स्कूल बंद किए जा रहे हैं. इसके साथ ही वायरस से बचने के लिए भी उन्हें जागरूक किया जा रहा है.
1 अप्रैल से खुलेंगे स्कूल
स्कूलों की तरफ से सर्कुलर जारी करते हुए बोर्ड के एग्जाम छोड़कर सभी परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई हैं. साथ ही 27 मार्च को होने वाली पैरेंट्स टीचर मीटिंग को भी स्थगित कर दिया गया है. 31 मार्च के बाद 1 अप्रैल से सभी स्कूल खोले जाएंगे.