नई दिल्ली: कोरोना वायरस के फैलते प्रकोप और उससे जूझते गरीबों और जरूरतमंद लोगों की मदद के दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री किरण वालिया के नेतृत्व में 21 सदस्यीय टास्क फोर्स का गठन किया है.
21 सदस्यीय टास्क फोर्स के गठन के संबंध में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने बताया कि कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देशन में 21 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. जिसकी कमान दिल्ली की पूर्व स्वास्थ्य मंत्री किरण वालिया को सौंपी गई है.
समिति केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे उपायों पर निगरानी करेगी और जहां कहीं भी जरूरत होगी वह उन्हें सलाह भी देगी. इसके साथ ही जरूरतमंद परिवारों को समुचित स्वास्थ्य सुविधा मिल सके इसके लिए भी यह कमेटी कार्य करेगी.
सामुदायिक किचन के जरिये परोस रहे खाना
आपको बता दें कि इससे पहले भी दिल्ली प्रदेश कांग्रेस द्वारा दिल्ली के विभिन्न जगहों पर समुदायिक किचन के जरिये जरूरतमंद लोगों को खाना परोसा जा रहा है. जिसकी मॉनिटरिंग स्वयं दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार कर रहे है.