ETV Bharat / state

टूलकिट मामले में दिल्ली पुलिस ने लिखा ट्विटर को पत्र, मांगी महत्वपूर्ण जानकारी - टूलकिट मामला ट्विटर

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कांग्रेस-बीजेपी के बीच चल रहे टूलकिट विवाद को लेकर ट्विटर को पत्र लिख महत्वपूर्ण जानकारी मांगी है.

delhi police wrote to twitter in toolkit case
टूलकिट मामला
author img

By

Published : May 24, 2021, 1:56 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस-बीजेपी के बीच चल रहे टूलकिट विवाद के बीच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ट्विटर को पत्र लिखा है. दिल्ली पुलिस ने ट्वीटर से पूछा है कि उन्होंने किस आधार पर टूलकिट को फर्जी बताया था. इससे संबंधित जवाब उन्हें बताया जाए ताकि इस मामले की जांच आगे बढ़ सके. फिलहाल इस मामले की जांच स्पेशल सेल कर रही है.

ये भी पढ़ें:-राज्यवार राजनीति से बाहर निकले केंद्र, वैक्सीनेशन को न बनाएं मजाक: सिसोदिया


जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले भाजपा नेता संबित पात्रा ने ट्वीट कर कांग्रेस पार्टी पर टूलकिट तैयार करने का आरोप लगाया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि कोरोना महामारी के दौरान भाजपा एवं उनके नेताओं को बदनाम करने के लिए कांग्रेस ने टूलकिट तैयार किया था.

उनके इस आरोप को कांग्रेस ने फर्जी बताते हुए इसकी शिकायत तुगलक रोड थाना पुलिस से की थी. वहीं यूथ कांग्रेस की तरफ से इस बाबत शिकायत संसद मार्ग थाने में दर्ज करवाई गई थी. इस मामले में ट्वीटर ने टूलकिट को फर्जी बताया था. इस मामले की जांच पुलिस कर रही है.


ये भी पढ़ें:-दिल्ली में लॉकडाउन का असर: दुकानें बंद, कड़ाई से हो रहा पालन

ट्विटर से मांगा पुलिस ने जवाब

पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस मामले में उनकी तरफ से ट्विटर को पत्र लिखा है. उन्होंने ट्वीटर से पूछा है कि इस टूलकिट के फर्जी होने की जानकारी उन्हें कैसे मिली. इस बाबत अगर उनके पास कोई जानकारी उनके पास मौजूद है तो वह उसे दिल्ली पुलिस के साथ सांझा करें.

इस मामले की छानबीन दिल्ली पुलिस द्वारा की जा रही है और उनके द्वारा दी गई जानकारी महत्वपूर्ण साबित हो सकती है. फिलहाल पुलिस को उनके जवाब का इंतजार है. इस जवाब के अनुसार ही आगे की कार्रवाई पुलिस करेगी.

नई दिल्ली: कांग्रेस-बीजेपी के बीच चल रहे टूलकिट विवाद के बीच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ट्विटर को पत्र लिखा है. दिल्ली पुलिस ने ट्वीटर से पूछा है कि उन्होंने किस आधार पर टूलकिट को फर्जी बताया था. इससे संबंधित जवाब उन्हें बताया जाए ताकि इस मामले की जांच आगे बढ़ सके. फिलहाल इस मामले की जांच स्पेशल सेल कर रही है.

ये भी पढ़ें:-राज्यवार राजनीति से बाहर निकले केंद्र, वैक्सीनेशन को न बनाएं मजाक: सिसोदिया


जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले भाजपा नेता संबित पात्रा ने ट्वीट कर कांग्रेस पार्टी पर टूलकिट तैयार करने का आरोप लगाया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि कोरोना महामारी के दौरान भाजपा एवं उनके नेताओं को बदनाम करने के लिए कांग्रेस ने टूलकिट तैयार किया था.

उनके इस आरोप को कांग्रेस ने फर्जी बताते हुए इसकी शिकायत तुगलक रोड थाना पुलिस से की थी. वहीं यूथ कांग्रेस की तरफ से इस बाबत शिकायत संसद मार्ग थाने में दर्ज करवाई गई थी. इस मामले में ट्वीटर ने टूलकिट को फर्जी बताया था. इस मामले की जांच पुलिस कर रही है.


ये भी पढ़ें:-दिल्ली में लॉकडाउन का असर: दुकानें बंद, कड़ाई से हो रहा पालन

ट्विटर से मांगा पुलिस ने जवाब

पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस मामले में उनकी तरफ से ट्विटर को पत्र लिखा है. उन्होंने ट्वीटर से पूछा है कि इस टूलकिट के फर्जी होने की जानकारी उन्हें कैसे मिली. इस बाबत अगर उनके पास कोई जानकारी उनके पास मौजूद है तो वह उसे दिल्ली पुलिस के साथ सांझा करें.

इस मामले की छानबीन दिल्ली पुलिस द्वारा की जा रही है और उनके द्वारा दी गई जानकारी महत्वपूर्ण साबित हो सकती है. फिलहाल पुलिस को उनके जवाब का इंतजार है. इस जवाब के अनुसार ही आगे की कार्रवाई पुलिस करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.