नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में पुलिस ने इलेक्शन कमिशन को एक पत्र लिखकर दिल्ली के विभिन्न इलाकों में तीन अस्थाई जेलों के निर्माण की अनुमति मांगी है. 8 फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए दिल्ली पुलिस ने तीन अस्थाई जेलों के निर्माण की अनुमति के लिए इलेक्शन कमीशन को पत्र लिखा है.
आपको बता दें कि दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं और इसको ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस द्वारा पूरी दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के शाहीन बाग और खजूरी इलाके में लोगों द्वारा सीएए और एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है.
चुनाव के दिन कोई अप्रिय स्थिति ना हो इससे निपटने के लिए दिल्ली पुलिस दिल्ली के तीन विभिन्न इलाकों में अस्थाई जेल का निर्माण करना चाहती है. ताकि उपद्रवियों को वहां रखा जा सके. इसके लिए उन्होंने बकायदा इलेक्शन कमीशन को एक पत्र लिखकर दिल्ली के तीन जगह पर अस्थाई जेल के निर्माण करने की इजाजत मांगी है.
अनुमति मिलने के बाद होगा निर्माण
दिल्ली पुलिस से जुड़े सूत्रों ने बताया कि बाहरी दिल्ली के बवाना, साउथ दिल्ली के करणी सिंह शूटिंग रेंज और नॉर्थ दिल्ली के बाहरी इलाके में इन अस्थाई जेलों का निर्माण होना है.इलेक्शन कमीशन से अनुमति मिलते ही यहां जेलों का निर्माण प्रारंभ हो जाएगा.