ETV Bharat / state

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी, 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक चलेगा AAP का 'रेवड़ी पर चर्चा' अभियान - REWARI PAR CHARCHA CAMPAIGN

केजरीवाल ने रेवड़ी पर चर्चा कैंपेन को लॉन्च किया. आम आदमी पार्टी पूरी दिल्ली में फ्री की छह रेवड़ी पर चर्चा करेगी.

आम आदमी पार्टी का 'रेवड़ी पर चर्चा' अभियान
आम आदमी पार्टी का 'रेवड़ी पर चर्चा' अभियान (Arvind Kejriwal X Handle)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 22, 2024, 4:13 PM IST

Updated : Nov 23, 2024, 9:06 AM IST

नई दिल्ली: 2024 खत्म होने से पहले चुनावी माहौल (Assembly Election 2024) है. 2025 की शुरुआत में दिल्ली में चुनाव होने हैं. फरवरी में विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे. इसकी तैयारी भी शुरू हो गई है. आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी को चुनौती देने के लिए रेवड़ी पर चर्चा अभियान की शुरुआत की है. पार्टी मुख्यालय पर शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने अभियान की शुरुआत की. अरविंद केजरीवाल ने 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक आम आदमी पार्टी रेवड़ी पर चर्चा अभियान चलाएगी. मुझे पूरी उम्मीद है कि दिल्ली की जनता तैयार है, उतनी ही सीट इस बार भी आएगी. उन्होंने लोगों को मिल रही मुफ्त सेवाओं के बारे में बताया और कहा कि यदि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आ गई तो सभी मुफ्त की सेवाएं बंद कर दी जाएंगी.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभियान के तहत पार्टी के नेता व कार्यकर्ता जनता के बीच पर्चे बांटेंगे, जिसके जरिए यह बताया जाएगा कि दिल्ली में हमने क्या क्या काम किए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई मंचों से कई बार यह बोल चुके हैं कि केजरीवाल दिल्ली में मुफ्त की रेवड़ी दे रहे हैं. बीजेपी कहती है कि इसे बंद करना चाहिए. मुफ्त की रेवड़ी मतलब सुविधाएं हैं, जो हमने दिल्ली की जनता को जनता के पैसों से दी हैं. देश में 20 राज्यों में बीजेपी की सरकार है, लेकिन इस राज्यों में एक में वह सुविधा नहीं दी जा रही जो हम दे रहे हैं.

AAP सरकार में फ्री की 6 सुविधाएं: अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारी पहली रेवड़ी मुफ्त बिजली है. दिल्ली में शीला दीक्षित की सरकार के समय रोजाना 8 से 10 घंटे तक के पावर कट होता था, लेकिन हम 24 घंटे बिजली दे रहे हैं. बीजेपी शासित राज्यों में भी 24 घंटे बिजली नहीं मिलती. वहीं दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है और दोनों जगह बिजली फ्री है. यह सिर्फ हमारी सरकार ही दे सकती है.

उन्होंने कहा कि दूसरी रेवड़ी है मुफ्त में पानी है. दिल्ली में हर परिवार को मुफ्त में 20 हजार लीटर पानी की सुविधा दी जा रही है. कुछ लोगों को पानी का बिल गलत भेज दिया गया है. हमारी सरकार बनी तो सारे बिल माफ कर देंगे और बिजली का बिल जीरो आएगा. तीसरी रेवड़ी मुफ्त शिक्षा है. हम अच्छे स्कूल बना रहे हैं. वर्ल्ड क्लास शिक्षा देने का काम कर रहे हैं. चौथी मुफ्त की रेवड़ी है मुफ्त की बस यात्रा. आज महिलाएं बस में मुफ्त में सफर कर रही हैं.

इन सुविधाओं का भी किया जिक्र: केजरीवाल ने कहा कि पांचवी मुफ्त की रेवड़ी है मोहल्ला क्लिनिक (मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा). आज मोहल्ला क्लिनिक में मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं. अगर बीजेपी को वोट दिया तो ये सब मुफ्त की सेवाए बंद हो जाएंगी. छठी फ्री की सेवा है बुजुर्ग तीर्थ यात्रा. साथ ही उन्होंने महिलाओं को एक हजार रुपये प्रतिमाह की सुविधा पर कहा कि ये भी जल्द ही मिलने वाली है. वहीं उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्होंने सिर्फ काम रोका. 20 राज्यों में इन लोगों ने केजरीवाल जैसा काम क्यों नहीं किया.

यह भी पढ़ें- Good News! दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में 232 पदों पर होगी डॉक्टर्स की भर्ती

यह भी पढ़ें- जिन छह 'बाहरी' प्रत्याशियों को आम आदमी पार्टी ने पहली ही सूची में दी जगह, जानिए क्या है उनका अपने क्षेत्रों में प्रभाव

नई दिल्ली: 2024 खत्म होने से पहले चुनावी माहौल (Assembly Election 2024) है. 2025 की शुरुआत में दिल्ली में चुनाव होने हैं. फरवरी में विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे. इसकी तैयारी भी शुरू हो गई है. आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी को चुनौती देने के लिए रेवड़ी पर चर्चा अभियान की शुरुआत की है. पार्टी मुख्यालय पर शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने अभियान की शुरुआत की. अरविंद केजरीवाल ने 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक आम आदमी पार्टी रेवड़ी पर चर्चा अभियान चलाएगी. मुझे पूरी उम्मीद है कि दिल्ली की जनता तैयार है, उतनी ही सीट इस बार भी आएगी. उन्होंने लोगों को मिल रही मुफ्त सेवाओं के बारे में बताया और कहा कि यदि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आ गई तो सभी मुफ्त की सेवाएं बंद कर दी जाएंगी.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभियान के तहत पार्टी के नेता व कार्यकर्ता जनता के बीच पर्चे बांटेंगे, जिसके जरिए यह बताया जाएगा कि दिल्ली में हमने क्या क्या काम किए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई मंचों से कई बार यह बोल चुके हैं कि केजरीवाल दिल्ली में मुफ्त की रेवड़ी दे रहे हैं. बीजेपी कहती है कि इसे बंद करना चाहिए. मुफ्त की रेवड़ी मतलब सुविधाएं हैं, जो हमने दिल्ली की जनता को जनता के पैसों से दी हैं. देश में 20 राज्यों में बीजेपी की सरकार है, लेकिन इस राज्यों में एक में वह सुविधा नहीं दी जा रही जो हम दे रहे हैं.

AAP सरकार में फ्री की 6 सुविधाएं: अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारी पहली रेवड़ी मुफ्त बिजली है. दिल्ली में शीला दीक्षित की सरकार के समय रोजाना 8 से 10 घंटे तक के पावर कट होता था, लेकिन हम 24 घंटे बिजली दे रहे हैं. बीजेपी शासित राज्यों में भी 24 घंटे बिजली नहीं मिलती. वहीं दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है और दोनों जगह बिजली फ्री है. यह सिर्फ हमारी सरकार ही दे सकती है.

उन्होंने कहा कि दूसरी रेवड़ी है मुफ्त में पानी है. दिल्ली में हर परिवार को मुफ्त में 20 हजार लीटर पानी की सुविधा दी जा रही है. कुछ लोगों को पानी का बिल गलत भेज दिया गया है. हमारी सरकार बनी तो सारे बिल माफ कर देंगे और बिजली का बिल जीरो आएगा. तीसरी रेवड़ी मुफ्त शिक्षा है. हम अच्छे स्कूल बना रहे हैं. वर्ल्ड क्लास शिक्षा देने का काम कर रहे हैं. चौथी मुफ्त की रेवड़ी है मुफ्त की बस यात्रा. आज महिलाएं बस में मुफ्त में सफर कर रही हैं.

इन सुविधाओं का भी किया जिक्र: केजरीवाल ने कहा कि पांचवी मुफ्त की रेवड़ी है मोहल्ला क्लिनिक (मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा). आज मोहल्ला क्लिनिक में मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं. अगर बीजेपी को वोट दिया तो ये सब मुफ्त की सेवाए बंद हो जाएंगी. छठी फ्री की सेवा है बुजुर्ग तीर्थ यात्रा. साथ ही उन्होंने महिलाओं को एक हजार रुपये प्रतिमाह की सुविधा पर कहा कि ये भी जल्द ही मिलने वाली है. वहीं उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्होंने सिर्फ काम रोका. 20 राज्यों में इन लोगों ने केजरीवाल जैसा काम क्यों नहीं किया.

यह भी पढ़ें- Good News! दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में 232 पदों पर होगी डॉक्टर्स की भर्ती

यह भी पढ़ें- जिन छह 'बाहरी' प्रत्याशियों को आम आदमी पार्टी ने पहली ही सूची में दी जगह, जानिए क्या है उनका अपने क्षेत्रों में प्रभाव

Last Updated : Nov 23, 2024, 9:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.