नई दिल्ली: हरियाणा के मेवात में मुठभेड़ के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एटीएम लुटेरों के एक गैंग का पर्दाफाश किया है. इस मुठभेड़ वे बाद दो बदमाशों को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. इनमें से एक बदमाश को गोली लगी है. यह गैंग बीते छह माह में आधा दर्जन से ज्यादा एटीएम मशीन लूटकर दिल्ली से ले गया था. पुलिस इस गैंग से जुड़े अन्य लुटेरों की तलाश कर रही है.
इस घटना में मेवात पुलिस के एएसआई राकेश को भी गोली लगी. उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां से उसे उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. वहीं पुलिस अहमद को उसके साथी सद्दाम सहित पकड़ने में कामयाब रही. इस घटना में दोनों तरफ से लगभग 25 गोलियां चली. पुलिस ने मौके से एक सेमी ऑटोमेटिक पिस्तौल, एक सिंगल शॉट पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए. इसके अलावा एक सिंगल शॉट पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस सद्दाम के पास से भी जब्त किया गया है. इसे लेकर हरियाणा के नूह में मामला दर्ज किया गया है.
छह महीने में उखाड़ लाये आधा दर्जन एटीएम
अहमद ने पुलिस को बताया कि वह अपने साथियों वसीम, जुनेद, इमरान, शाहिद और अरशद खान के साथ अब तक सात एटीएम उखाड़ चुका है. उन्होंने यह वारदात रजोकरी, बदरपुर, ओखला, जैतपुर, संगम विहार, लक्ष्मी नगर और गोविंदपुरी में अंजाम दी हैं. इन वारदातों के अलावा अहमद पहले भी हत्या प्रयास, लूट, पुलिस पर गोली चलाने, आर्म्स एक्ट आदि की 22 वारदातों में शामिल रहा है. उसकी गिरफ्तारी पर यूपी पुलिस की तरफ से 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था.