ETV Bharat / state

PFI की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर दिल्ली पुलिस ने लगाई रोक, गेट पर लगाया ताला

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल पीएफआई पर लगातार एक्शन कर रही है. इसी दौरान शुक्रवार को पीएफआई की तरफ से एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित होनी थी, लेकिन यह बुकिंग पुलिस के कहने पर रद्द की गई है.

author img

By

Published : Mar 13, 2020, 4:43 PM IST

delhi police special cell cancelled press conference of PFI on friday in delhi
PFI की प्रेस कॉन्फ्रेंस को किया गया रद्द

नई दिल्ली: स्पेशल सेल ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर लगातार एक्शन कर रही है और अब तक उनके तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं कुछ अन्य लोग भी हिरासत में हैं. दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सचिव को भी गिरफ्तार किया जा चुका है. इसे लेकर पीएफआई की तरफ से शुक्रवार को एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई थी, लेकिन इसे रद्द कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि यह बुकिंग पुलिस के कहने पर रद्द की गई है.

PFI की प्रेस कॉन्फ्रेंस को किया गया रद्द

शाहीन बाग प्रदर्शन में फंडिंग का आरोप

जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस की तरफ से पीएफआई के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है. दिल्ली में शाहीन बाग प्रदर्शन के दौरान पीएफआई पर फंडिंग का आरोप है. इसके अध्यक्ष परवेज और सचिव इलियास सहित तीन लोगों को स्पेशल सेल अब तक गिरफ्तार कर चुकी है.

'दिल्ली पुलिस कर रही एकतरफा कार्रवाई'

वहीं पीएफआई का कहना है कि दिल्ली पुलिस की तरफ से एकतरफा कार्रवाई की जा रही है. बेगुनाह लोगों को फंसाया जा रहा है. दिल्ली पुलिस के खिलाफ वह शुक्रवार दोपहर डीडीयू मार्ग जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे. इसके लिए बुकिंग कराई गई थी लेकिन उसे रद्द कर दिया गया.

'नहीं दी जा रही स्पष्ट जानकारी'

पीएफआई के मीडिया कोऑर्डिनेटर सलीम ने बताया कि उन्होंने कल यहां पर बुकिंग कराई थी. उन्होंने बुकिंग की रसीद भी दिखाई, लेकिन आज जब वह यहां पर पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि उनकी बुकिंग को रद्द कर दिया गया है. उन्हें यह नहीं बताया गया कि किस वजह से इसे रद्द किया गया है. उन्हें अंदर भी दाखिल नहीं होने दिया गया.

नई दिल्ली: स्पेशल सेल ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर लगातार एक्शन कर रही है और अब तक उनके तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं कुछ अन्य लोग भी हिरासत में हैं. दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सचिव को भी गिरफ्तार किया जा चुका है. इसे लेकर पीएफआई की तरफ से शुक्रवार को एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई थी, लेकिन इसे रद्द कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि यह बुकिंग पुलिस के कहने पर रद्द की गई है.

PFI की प्रेस कॉन्फ्रेंस को किया गया रद्द

शाहीन बाग प्रदर्शन में फंडिंग का आरोप

जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस की तरफ से पीएफआई के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है. दिल्ली में शाहीन बाग प्रदर्शन के दौरान पीएफआई पर फंडिंग का आरोप है. इसके अध्यक्ष परवेज और सचिव इलियास सहित तीन लोगों को स्पेशल सेल अब तक गिरफ्तार कर चुकी है.

'दिल्ली पुलिस कर रही एकतरफा कार्रवाई'

वहीं पीएफआई का कहना है कि दिल्ली पुलिस की तरफ से एकतरफा कार्रवाई की जा रही है. बेगुनाह लोगों को फंसाया जा रहा है. दिल्ली पुलिस के खिलाफ वह शुक्रवार दोपहर डीडीयू मार्ग जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे. इसके लिए बुकिंग कराई गई थी लेकिन उसे रद्द कर दिया गया.

'नहीं दी जा रही स्पष्ट जानकारी'

पीएफआई के मीडिया कोऑर्डिनेटर सलीम ने बताया कि उन्होंने कल यहां पर बुकिंग कराई थी. उन्होंने बुकिंग की रसीद भी दिखाई, लेकिन आज जब वह यहां पर पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि उनकी बुकिंग को रद्द कर दिया गया है. उन्हें यह नहीं बताया गया कि किस वजह से इसे रद्द किया गया है. उन्हें अंदर भी दाखिल नहीं होने दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.