नई दिल्ली: स्पेशल सेल ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर लगातार एक्शन कर रही है और अब तक उनके तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं कुछ अन्य लोग भी हिरासत में हैं. दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सचिव को भी गिरफ्तार किया जा चुका है. इसे लेकर पीएफआई की तरफ से शुक्रवार को एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई थी, लेकिन इसे रद्द कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि यह बुकिंग पुलिस के कहने पर रद्द की गई है.
शाहीन बाग प्रदर्शन में फंडिंग का आरोप
जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस की तरफ से पीएफआई के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है. दिल्ली में शाहीन बाग प्रदर्शन के दौरान पीएफआई पर फंडिंग का आरोप है. इसके अध्यक्ष परवेज और सचिव इलियास सहित तीन लोगों को स्पेशल सेल अब तक गिरफ्तार कर चुकी है.
'दिल्ली पुलिस कर रही एकतरफा कार्रवाई'
वहीं पीएफआई का कहना है कि दिल्ली पुलिस की तरफ से एकतरफा कार्रवाई की जा रही है. बेगुनाह लोगों को फंसाया जा रहा है. दिल्ली पुलिस के खिलाफ वह शुक्रवार दोपहर डीडीयू मार्ग जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे. इसके लिए बुकिंग कराई गई थी लेकिन उसे रद्द कर दिया गया.
'नहीं दी जा रही स्पष्ट जानकारी'
पीएफआई के मीडिया कोऑर्डिनेटर सलीम ने बताया कि उन्होंने कल यहां पर बुकिंग कराई थी. उन्होंने बुकिंग की रसीद भी दिखाई, लेकिन आज जब वह यहां पर पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि उनकी बुकिंग को रद्द कर दिया गया है. उन्हें यह नहीं बताया गया कि किस वजह से इसे रद्द किया गया है. उन्हें अंदर भी दाखिल नहीं होने दिया गया.