नई दिल्ली: नूपुर शर्मा को धमकी देने के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने भीम सेना के प्रमुख नवाब सतपाल तंवर को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने बीजेपी से निलंबित नूपुर शर्मा की जुबान काटने वाले को एक करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी. इस मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा आईपीसी की धारा 506, 509 और 153a के तहत मामला दर्ज किया गया था.
जानकारी के अनुसार भाजपा से निलंबित नूपुर शर्मा ने कुछ दिन पहले टीवी डिबेट पर एक आपत्तिजनक बयान दिया था. इसे लेकर कई जगहों पर विरोध-प्रदर्शन हो रहा था. कुछ समय पहले नूपुर शर्मा को अलग-अलग जगह से सोशल मीडिया पर धमकी दी जा रही थी. इसे लेकर मामला दर्ज किया गया था. कुछ दिन पहले फेसबुक पर एक वीडियो आया जिसमें भीम सेना के प्रमुख नवाब सतपाल तंवर ने नूपुर शर्मा को लेकर आपत्तिजनक बातें कही थी.
नवाब सतपाल ने नूपुर शर्मा की जुबान काटने वाले को एक करोड़ रुपये का इनाम देने की बात कही थी. इस मामले में स्पेशल सेल ने एफआईआर दर्ज की. इसके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गुरुवार को सतपाल तंवर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ गुरुग्राम में भी दो समुदायों के बीच घृणा फैलाने को लेकर एफ आई आर दर्ज की गई है.
स्पेशल सेल के सूत्रों ने बताया कि फेसबुक पर दी गई धमकी को लेकर स्पेशल सेल ने संज्ञान लिया था और इस मामले में एफआईआर दर्ज की थी. इसके बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. गुरुवार को पुलिस को पता चला कि वह अपने गुरुग्राम में स्थित घर पर मौजूद है जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी की गई है. फिलहाल स्पेशल सेल की साइबर सेल उससे पूछताछ कर रही है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप