नई दिल्ली: लॉकडाउन के दौरान लोगों के बीच फैले असमंजस को लेकर दिल्ली पुलिस ने लोगों के सवालों के जवाब दिए हैं. इस दौरान एक शख्स ने पुलिस से पूछा कि क्या वह केवल दो किलोमीटर दूर अपने दोस्त के घर मिलने जा सकता है.
इस पर दिल्ली पुलिस का जवाब आया कि अगर सच्चे दोस्त हो तो घर पर रहकर वीडियो कॉल से बात करो. दिल्ली पुलिस के इस जवाब की ट्विटर पर काफी प्रशंसा हो रही है.
लॉकडाउन पर लोगों में जानकारी का अभाव
दिल्ली पुलिस के अनुसार लॉकडाउन को लेकर लोगों के बीच जानकारी का अभाव है. इसलिए शाम को 5 से 6 बजे के बीच उन्होंने ट्विटर पर लोगों के सवाल के जवाब दिए. इस दौरान अधिकांश लोगों का सवाल यह था कि वह इस कर्फ्यू के दौरान बाहर निकल सकते हैं या नहीं. वह अस्पताल, एयरपोर्ट, दवा की डिलीवरी का काम करते हैं तो क्या उन्हें भी कर्फ्यू पास चाहिए होगा. ऐसे लोगों को दिल्ली पुलिस ने जवाब देते हुए बताया कि उनके आई-कार्ड दिखाने पर पुलिस उन्हें जाने से नहीं रोकेगी.
कर्फ्यू के पास को लेकर मांगी जानकारी
ट्विटर पर लोगों ने कर्फ्यू के दौरान दिए जा रहे पास को लेकर भी जानकारी मांगी है. लोगों ने सवाल पूछा कि यह पास कहां से मिल सकते हैं. इसकी वैलिडिटी कब तक है और अगर इसका दुरुपयोग किया जाए तो क्या होगा. इससे संबंधित सभी जवाब पुलिस की तरफ से ट्विटर पर दिए गए हैं.
ट्विटर पर दिल्ली पुलिस से यह भी पूछा गया कि दवा कारोबारी या किराना स्टोर वाले जब सामान लेने के लिए कहीं जाते हैं तो क्या उन्हें भी कर्फ्यू पास की आवश्यकता होगी. इस पर दिल्ली पुलिस की तरफ से बताया गया कि उन्हें इससे संबंधित दस्तावेज पुलिस को दिखाने होंगे ताकि उन्हें रोका ना जाए.