ETV Bharat / state

विवादित धर्मांतरण मामला: पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम से 4 घंटे पूछताछ - Aam Aadmi Party

दिल्ली के विवादित धर्मांतरण मामले में मंत्री पद गंवाने के बाद भी राजेंद्र पाल गौतम की मुश्किलें कम नहीं हो रही है. दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को करीब 4 घंटे तक उनसे थाने में पूछताछ की.

controversial conversion case
controversial conversion case
author img

By

Published : Oct 11, 2022, 2:29 PM IST

Updated : Oct 11, 2022, 8:21 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में आयोजित धर्मांतरण कार्यक्रम में शामिल होकर विवादों में आए पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम की मुश्किलें खत्म नहीं हो रही है. (Delhi Police sent notice to Rajendra Pal Gautam) दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को करीब 4 घंटे (दोपहर 2.30 से शाम 6.30 बजे तक) तक पूछताछ की. इससे पहले पहाड़गंज थाना प्रभारी ने सुबह उनके घर गए थे और नोटिस भेजकर थाने बुलाया था.

पूछताछ के बाद गौतम ने बताया कि अपना बयान लिखित रूप से पुलिस को सौंप दिया हूं. अभी भी बाबा साहब अंबेडकर के के विचारों पर खड़े हैं. गृहमंत्री को चाहिए कि देशभर में अस्पृश्यता को लेकर होने वाली घटनाओं पर रोक लगाएं. जहां घोड़ी चढ़ने, मंदिर में प्रवेश करने, मूर्ति को छूने पर दलित समाज के लोगों की हत्या कर दी जाती है. इन घटनाओं पर रोक लगाने पर अपना ध्यान केंद्रित करें.

वहीं, पुलिस उपायुक्त श्वेता चौहान ने कहा पूछताछ की जा रही है. यदि कोई संगे अपराध पाया जाता है तो उचित कार्यवाही की जाएगी. बता दें, वीडियो वायरल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) और दिल्ली सरकार पर जमकर निशाना साधा था, जिसके बाद रविवार को राजेंद्र पाल गौतम (Rajendra Pal Gautam) ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.

पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम

ये भी पढ़ें: बीजेपी वाले डरे हुए हैं, इनसे कौन डरेगा, हम तो इन्हें अब सबक सिखाएंगे: राजेंद्र पाल गौतम

जानकारी के अनुसार, थाना प्रभारी पहाड़गंज की ओर से एक नोटिस राजेंद्र पाल गौतम (Rajendra Pal Gautam) को भेजा गया है. इसमें 5 अक्टूबर को अंबेडकर भवन में हुए कार्यक्रम में उनकी मौजूदगी और उनके वक्तव्य को लेकर स्पष्टीकरण की मांग की गई है. नोटिस में उन्हें जांच में शामिल होने और अपना स्पष्टीकरण देने की बात कही गई है.

ये भी पढ़ें: राजेंद्र पाल गौतम के इस्तीफा देने के बाद इन नेताओं को मिल सकता है मंत्री पद

5 अक्टूबर को अंबेडकर भवन में बौद्ध धर्मावलंबियों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें हजारों लोग बौद्ध धर्म की दीक्षा लेने वाले थे. इस कार्यक्रम में हिंदू देवी देवताओं का कथित तौर पर अपमान किया गया.

इस दौरान वीडियो में दिल्ली सरकार में तत्कालीन मंत्री राजेंद्र पाल गौतम (Rajendra Pal Gautam) भी दिखाई दिए. वीडियो वायरल होने के बाद राजेंद्र पाल गौतम ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. अब उन्हें दिल्ली पुलिस द्वारा जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली: दिल्ली में आयोजित धर्मांतरण कार्यक्रम में शामिल होकर विवादों में आए पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम की मुश्किलें खत्म नहीं हो रही है. (Delhi Police sent notice to Rajendra Pal Gautam) दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को करीब 4 घंटे (दोपहर 2.30 से शाम 6.30 बजे तक) तक पूछताछ की. इससे पहले पहाड़गंज थाना प्रभारी ने सुबह उनके घर गए थे और नोटिस भेजकर थाने बुलाया था.

पूछताछ के बाद गौतम ने बताया कि अपना बयान लिखित रूप से पुलिस को सौंप दिया हूं. अभी भी बाबा साहब अंबेडकर के के विचारों पर खड़े हैं. गृहमंत्री को चाहिए कि देशभर में अस्पृश्यता को लेकर होने वाली घटनाओं पर रोक लगाएं. जहां घोड़ी चढ़ने, मंदिर में प्रवेश करने, मूर्ति को छूने पर दलित समाज के लोगों की हत्या कर दी जाती है. इन घटनाओं पर रोक लगाने पर अपना ध्यान केंद्रित करें.

वहीं, पुलिस उपायुक्त श्वेता चौहान ने कहा पूछताछ की जा रही है. यदि कोई संगे अपराध पाया जाता है तो उचित कार्यवाही की जाएगी. बता दें, वीडियो वायरल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) और दिल्ली सरकार पर जमकर निशाना साधा था, जिसके बाद रविवार को राजेंद्र पाल गौतम (Rajendra Pal Gautam) ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.

पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम

ये भी पढ़ें: बीजेपी वाले डरे हुए हैं, इनसे कौन डरेगा, हम तो इन्हें अब सबक सिखाएंगे: राजेंद्र पाल गौतम

जानकारी के अनुसार, थाना प्रभारी पहाड़गंज की ओर से एक नोटिस राजेंद्र पाल गौतम (Rajendra Pal Gautam) को भेजा गया है. इसमें 5 अक्टूबर को अंबेडकर भवन में हुए कार्यक्रम में उनकी मौजूदगी और उनके वक्तव्य को लेकर स्पष्टीकरण की मांग की गई है. नोटिस में उन्हें जांच में शामिल होने और अपना स्पष्टीकरण देने की बात कही गई है.

ये भी पढ़ें: राजेंद्र पाल गौतम के इस्तीफा देने के बाद इन नेताओं को मिल सकता है मंत्री पद

5 अक्टूबर को अंबेडकर भवन में बौद्ध धर्मावलंबियों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें हजारों लोग बौद्ध धर्म की दीक्षा लेने वाले थे. इस कार्यक्रम में हिंदू देवी देवताओं का कथित तौर पर अपमान किया गया.

इस दौरान वीडियो में दिल्ली सरकार में तत्कालीन मंत्री राजेंद्र पाल गौतम (Rajendra Pal Gautam) भी दिखाई दिए. वीडियो वायरल होने के बाद राजेंद्र पाल गौतम ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. अब उन्हें दिल्ली पुलिस द्वारा जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Oct 11, 2022, 8:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.