नई दिल्ली: एशिया कप का फाइनल मुकाबला रविवार को भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया. इसमें भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट चटकाए. सिराज की शानदार गेंदबाजी की करते हुए भारत ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम को 15.2 ओवर में 50 रनों के स्कोर पर ही समेट दिया. सिराज की इस उपलब्धि पर दिल्ली पुलिस भी उनकी मुरीद हो गई. दिल्ली पुलिस ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, आज सिराज के लिए कोई स्पीड चालान नहीं. दिल्ली पुलिस के इस पोस्ट पर क्रिकेट के शौकीनों ने भी जमकर अपनी प्रतिक्रिया दी.
दरअसल, भारत बनाम श्रीलंका के मुकाबले में मोहम्मद सिराज ने वनडे अपने 7 ओवर के स्पेल में 21 रन देकर 6 विकेट लिए. विकेट गिराने की उनकी यह स्पीड देखकर दिल्ली पुलिस ने यह रिएक्शन दिया. सिराज की धुआंधार बोलिंग देखकर लोगों ने यह रिएक्शन दिया की बल्लेबाजी भी सिराज को ही करनी चाहिए थी.
-
No speed challans for #Siraj today.#AsiaCupFinals#AsiaCup2023#INDvsSL
— Delhi Police (@DelhiPolice) September 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">No speed challans for #Siraj today.#AsiaCupFinals#AsiaCup2023#INDvsSL
— Delhi Police (@DelhiPolice) September 17, 2023No speed challans for #Siraj today.#AsiaCupFinals#AsiaCup2023#INDvsSL
— Delhi Police (@DelhiPolice) September 17, 2023
वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि रामलीला मैदान के पास आज जीरो ट्रैफिक दिख रहा है, क्योंकि टीम इंडिया ने कोलंबो में समय से पहले ही लंका दहन कर दिया. वहीं एक यूजर ने लिखा कि अगर आपकी बात मानकर सिराज आज बिना हेलमेट के बाइक चलाकर आए तो क्या आप चालान काटेंगे.
गौरतलब है कि इस मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 50 रनों पर ऑलआउट कर दिया. इसके बाद भारतीय टीम ने महज 6.1 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए, 51 रन बनाकर 10 विकेट से जीत हासिल की और एशिया कप का 8वां खिताब अपने नाम कर लिया.
यह भी पढ़ें-विश्व पटल पर केजरीवाल सरकार के मॉडल को रखने अमेरिका जाएंगे AAP विधायक दुर्गेश पाठक