नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा लगातार एहतियात बरती जा रही है. अब इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस मुख्यालय ने अपने सभी स्टाफ को आदेश दिया है कि लॉकडाउन के दौरान कोई भी पुलिसकर्मी दिल्ली की सीमा को पार नहीं करेगा.
इनके ठहरने के लिए दिल्ली पुलिस के बैरक को खाली कराया जा रहा है. इसके साथ ही हॉस्टल और गेस्ट हाउस की व्यवस्था की जा रही है जहां यह जवान ठहर सकें.
सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया फैसला
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह फैसला पुलिसकर्मियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. अब तक कई पुलिसकर्मी भी कोरोना के चपेट में आ चुके हैं और यह बीमारी किसी और पुलिसकर्मी तक ना फैले, इसको लेकर यह फैसला लिया गया है. इसके लिए तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं और पुलिस बैरकों को भी खाली कराया जा रहा हैं.