नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की पीसीआर टीम ने अलग-अलग जगहों पर होशियारी दिखाते हुए लोगों की मदद की. दक्षिण दिल्ली में खुदकुशी करने यमुना में कूदे शख्स की टीम ने जान बचा ली. वहीं सीमापुरी में महिला का मोबाइल चोरी कर भाग रहे शख्स को पकड़ा. साथ ही केशव पुरम में परिजनों से बिछुड़ गए 5 वर्षीय बच्चे को तलाशकर परिवार को सौंपा.
डीसीपी शरत सिन्हा के अनुसार देर रात पीसीआर वैन में तैनात हवलदार रामधन और सिपाही अजय को एक कॉल मिली. जिसमें बताया गया कि कोई शख्स खुदकुशी करने जा रहा है. पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची, जहां पहले से एक और प्रखर वैन के पुलिसकर्मी मौजूद थे. कॉल करने वाला शख्स मौके पर नहीं मिला. आसपास पूछताछ करने पर पता चला कि एक व्यक्ति यमुना की तरफ गया है.
डूब रहे शख्स की बचाई जान
पुलिसकर्मियों ने देखा कि एक शख्स यमुना में डूब रहा है. तुरंत रस्सी लेकर यमुना में पुलिसकर्मी कूदे और इस शख्स को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला. उसे सीपीआर दिया गया और नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. समय से अस्पताल पहुंचाने के चलते उसकी जान बच गई.
इस शख्स की पहचान 25 साल के इंद्रजीत के रूप में की गई है, जो गोविंदपुरी का रहने वाला है. पुलिस ने उसके परिवार को इसकी जानकारी दे दी है.
मोबाइल चोर को पकड़ा
दूसरे मामले में एएसआई महेश और सिपाही रंजीत सीमापुरी बस डिपो के पास गश्त कर रहे थे. उन्हें एक महिला मिली जिसने बताया कि किसी ने बस में उसकी जेब से मोबाइल निकाल लिया है. पुलिस टीम ने वैन में महिला को बैठाकर आरोपी की तलाश शुरू की.
कुछ ही दूर जाने पर राजा नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी में उसके पास से चोरी किया गया मोबाइल भी बरामद हो गया. इस बाबत सीमापुरी थाने में मामला दर्ज किया गया है.
बिछुड़े बच्चे को परिवार से मिलाया
पीसीआर वैन में तैनात हवलदार धीरज और सिपाही सोनू कुमार केशवपुरम इलाके में गश्त कर रहे थे. उसी दौरान एक परिवार उन्हें मिला जिसने बताया कि उनका 5 साल का बच्चा खो गया है. पुलिस टीम ने बच्चे को आसपास तलाशना शुरू किया.
कुछ देर बाद पीसीआर को ये बच्चा मिल गया. उसे केशव पुरम पुलिस की मदद से परिजनों को सौंप दिया गया है.