ETV Bharat / state

एक तरफ मास्क का वितरण, दूसरी तरफ लोगों का चालान काट रही दिल्ली पुलिस - सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन

दिल्ली पुलिस मास्क न पहनने वाले और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है. इसके तहत पुलिस ने अब तक 80,913 लोगों का चालान किया है. साथ ही पुलिस ने जरूरतमंदों के बीच 1 लाख 48 हजार मास्क बांटे.

delhi police issuing penalty for violating social distancing norms and not wearing mask
पुलिस ने मास्क न पहनने वालों का किया चालान
author img

By

Published : Jul 28, 2020, 1:13 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना के कारण लागू लॉकडाउन के बाद लगे अनलॉक फेस-2 में सड़कों पर लोगों की आवाजाही शुरू हो गई है. ज्यादातर लोग सड़कों पर मास्क पहनकर सड़कों पर निकल रहे हैं. लेकिन कई ऐसे भी लोग हैं जो बिना मास्क पहने ही सड़कों पर निकल रहे हैं या फिर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं.

पुलिस ने मास्क न पहनने वालों का किया चालान

80,913 लोगों का कटा चालान

ऐसे लोगों के खिलाफ दिल्ली पुलिस लगातार अभियान चला रही है और अब तक 80,913 लोगों का मास्क नहीं पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने के कारण चालान किया जा चुका है. वहीं दिल्ली पुलिस द्वारा जरूरतमंदों के बीच लगभग 1 लाख 48 हजार मास्क का वितरण भी किया जा चुका है.


1 दिन में कटे 2385 चालान


दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अनलॉक 2 में मिली छूट के बाद पुलिस लगातार अभियान चलाकर ऐसे लोगों का चालान काट रही है. जिन्होंने मास्क नहीं पहना है या फिर उनके द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा. इसी कड़ी में पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली के विभिन्न इलाकों में ऐसे 2385 लोगों का चालान किया गया, जिन्होंने मास्क नहीं पहना था या फिर उनके द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा था. साथ ही दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा ऐसे लोगों का भी चालान काटा जा रहा है, जिनके द्वारा सार्वजनिक जगहों पर पान, गुटखा, तंबाकू का सेवन किया जाता है. अब तक दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा ऐसे 511 लोगों का चालान किया गया है.



जरूरतमंदों के बीच बांटे जा रहे मास्क

पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक तरफ दिल्ली पुलिस मास्क नहीं पहनने के कारण लोगों के चालान काट रही है. वहीं दूसरी तरफ जरूरतमंदों के बीच लगातार मास्क का वितरण किया जा रहा है. पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली के विभिन्न इलाकों में 1,509 जरूरतमंदों के बीच मास्क का वितरण किया गया है. अधिकारी ने आगे बताया कि अगर बात पिछले 43 दिनों की करें तो इन 43 दिनों में दिल्ली पुलिस द्वारा लगभग 1 लाख 48 हजार लोगों के बीच मास्क का वितरण किया गया है.

नई दिल्ली: कोरोना के कारण लागू लॉकडाउन के बाद लगे अनलॉक फेस-2 में सड़कों पर लोगों की आवाजाही शुरू हो गई है. ज्यादातर लोग सड़कों पर मास्क पहनकर सड़कों पर निकल रहे हैं. लेकिन कई ऐसे भी लोग हैं जो बिना मास्क पहने ही सड़कों पर निकल रहे हैं या फिर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं.

पुलिस ने मास्क न पहनने वालों का किया चालान

80,913 लोगों का कटा चालान

ऐसे लोगों के खिलाफ दिल्ली पुलिस लगातार अभियान चला रही है और अब तक 80,913 लोगों का मास्क नहीं पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने के कारण चालान किया जा चुका है. वहीं दिल्ली पुलिस द्वारा जरूरतमंदों के बीच लगभग 1 लाख 48 हजार मास्क का वितरण भी किया जा चुका है.


1 दिन में कटे 2385 चालान


दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अनलॉक 2 में मिली छूट के बाद पुलिस लगातार अभियान चलाकर ऐसे लोगों का चालान काट रही है. जिन्होंने मास्क नहीं पहना है या फिर उनके द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा. इसी कड़ी में पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली के विभिन्न इलाकों में ऐसे 2385 लोगों का चालान किया गया, जिन्होंने मास्क नहीं पहना था या फिर उनके द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा था. साथ ही दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा ऐसे लोगों का भी चालान काटा जा रहा है, जिनके द्वारा सार्वजनिक जगहों पर पान, गुटखा, तंबाकू का सेवन किया जाता है. अब तक दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा ऐसे 511 लोगों का चालान किया गया है.



जरूरतमंदों के बीच बांटे जा रहे मास्क

पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक तरफ दिल्ली पुलिस मास्क नहीं पहनने के कारण लोगों के चालान काट रही है. वहीं दूसरी तरफ जरूरतमंदों के बीच लगातार मास्क का वितरण किया जा रहा है. पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली के विभिन्न इलाकों में 1,509 जरूरतमंदों के बीच मास्क का वितरण किया गया है. अधिकारी ने आगे बताया कि अगर बात पिछले 43 दिनों की करें तो इन 43 दिनों में दिल्ली पुलिस द्वारा लगभग 1 लाख 48 हजार लोगों के बीच मास्क का वितरण किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.