ETV Bharat / state

राकेश टिकैत को दिल्ली पुलिस का नोटिस, पूछा- क्यों न की जाए कार्रवाई - किसान नेताओं को दिल्ली पुलिस का नोटिस

दिल्ली पुलिस ने भारतीय किसान युनियन (भाकियू) के प्रवक्ता राकेश टिकैत को नोटिस जारी किया है. यह नोटिस गाजीपुर बॉर्डर पर लगे उनके टैंट के बाहर चिपका दिया गया है. किसान नेता दिगम्बर सिंह और जगतार सिंह बाजवा को नोटिस भेजी गई है.

राकेश टिकैत
राकेश टिकैत
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 1:34 PM IST

Updated : Jan 28, 2021, 2:18 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने भारतीय किसान युनियन (भाकियू) के प्रवक्ता राकेश टिकैत को नोटिस जारी किया है. इसमें दिल्ली पुलिस ने टिकैत से पूछा है कि उन पर कानूनी कार्रवाई क्यों न की जाए. उन्होंने गणतंत्र दिवस के दिन आयोजित ट्रैक्टर रैली में पुलिस और उनके बीच तय नियम और शर्तों को तोड़ा है. इसकी वजह से उपद्रव हुआ. टिकैत को जवाब देने के लिए 3 दिन का समय दिया गया है.

3 दिन में किसान नेताओं को नोटिस का जवाब देने को कहा गया है.

ट्रैक्टर रैली में हिंसा पर सख्त रवैया अपनाते हुए दिल्ली पुलिस जल्द ही किसान नेताओं को पूछताछ के लिए बुला सकती है. गुरुवार को किसान नेता राकेश टिकैत के साथ ही दिगम्बर सिंह और जगतार सिंह बाजवा को नोटिस भेजी गई है. नोटिस ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पर राकेश टिकैत के कैंप कार्यालय और जगतार सिंह बाजवा के कैंप कार्यालय पर चस्पा की गई है. इस नोटिस में उनसे पूछा गया कि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई क्यों न की जाए.

गाजीपुर बॉर्डर पर लगे राकेश टिकैत के टेंट के बाहर नोटिस चिपका दिया गया है.
गाजीपुर बॉर्डर पर लगे राकेश टिकैत के टेंट के बाहर नोटिस चिपका दिया गया है.

सभी तय नियमों का हुआ उल्लंघन

पुलिस की तरफ से भेजे गए इस नोटिस में कहा गया कि क्रांतिकारी किसान यूनियन एवं अन्य संगठनों ने 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली निकाली थी. इसके लिए उन्होंने पुलिस को अंडरटेकिंग दी थी कि वह तय नियमों का पालन करेंगे. इसके लिए पुलिस द्वारा दिए गए रूट पर उन्होंने सहमति जताई थी. अंडरटेकिंग में उन्होंने हस्ताक्षर भी किया. इसमें साफ लिखा गया था कि यह रैली शांतिपूर्ण ढंग से दोपहर 12 बजे से पांच बजे के बीच निकलेगी. संयुक्त किसान मोर्चा के नेता इसकी अगुवाई करेंगे. ट्रैक्टर रैली में केवल पांच हजार ट्रैक्टर शामिल होंगे और किसी के पास हथियार नहीं होंगे, लेकिन रैली में तय किये गए सभी नियमों का उल्लंघन किया गया.

किसान नेताओं के टैंट के बाहर चिपकाई गई नोटिस.
किसान नेताओं के टैंट के बाहर चिपकाई गई नोटिस.

जवाब के बाद पुलिस करेगी कार्रवाई

इस नोटिस के जरिए किसान नेता से पूछा गया है कि मंगलवार को जिस प्रकार से ट्रैक्टर रैली में हिंसा हुई है, उसे लेकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई क्यों न की जाए. इसे लेकर उनसे जवाब मांगा गया है. जवाब मिलने के बाद उनके खिलाफ आगे के एक्शन की तैयारी पुलिस करेगी.

  • Delhi Police issues notice to Bharatiya Kisan Union spokesperson Rakesh Tikait asking to explain as to why legal action should not be taken against him for breaching the agreement with police regarding the tractor rally on January 26. (File photo) pic.twitter.com/KKZqx2Igt5

    — ANI (@ANI) January 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने भारतीय किसान युनियन (भाकियू) के प्रवक्ता राकेश टिकैत को नोटिस जारी किया है. इसमें दिल्ली पुलिस ने टिकैत से पूछा है कि उन पर कानूनी कार्रवाई क्यों न की जाए. उन्होंने गणतंत्र दिवस के दिन आयोजित ट्रैक्टर रैली में पुलिस और उनके बीच तय नियम और शर्तों को तोड़ा है. इसकी वजह से उपद्रव हुआ. टिकैत को जवाब देने के लिए 3 दिन का समय दिया गया है.

3 दिन में किसान नेताओं को नोटिस का जवाब देने को कहा गया है.

ट्रैक्टर रैली में हिंसा पर सख्त रवैया अपनाते हुए दिल्ली पुलिस जल्द ही किसान नेताओं को पूछताछ के लिए बुला सकती है. गुरुवार को किसान नेता राकेश टिकैत के साथ ही दिगम्बर सिंह और जगतार सिंह बाजवा को नोटिस भेजी गई है. नोटिस ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पर राकेश टिकैत के कैंप कार्यालय और जगतार सिंह बाजवा के कैंप कार्यालय पर चस्पा की गई है. इस नोटिस में उनसे पूछा गया कि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई क्यों न की जाए.

गाजीपुर बॉर्डर पर लगे राकेश टिकैत के टेंट के बाहर नोटिस चिपका दिया गया है.
गाजीपुर बॉर्डर पर लगे राकेश टिकैत के टेंट के बाहर नोटिस चिपका दिया गया है.

सभी तय नियमों का हुआ उल्लंघन

पुलिस की तरफ से भेजे गए इस नोटिस में कहा गया कि क्रांतिकारी किसान यूनियन एवं अन्य संगठनों ने 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली निकाली थी. इसके लिए उन्होंने पुलिस को अंडरटेकिंग दी थी कि वह तय नियमों का पालन करेंगे. इसके लिए पुलिस द्वारा दिए गए रूट पर उन्होंने सहमति जताई थी. अंडरटेकिंग में उन्होंने हस्ताक्षर भी किया. इसमें साफ लिखा गया था कि यह रैली शांतिपूर्ण ढंग से दोपहर 12 बजे से पांच बजे के बीच निकलेगी. संयुक्त किसान मोर्चा के नेता इसकी अगुवाई करेंगे. ट्रैक्टर रैली में केवल पांच हजार ट्रैक्टर शामिल होंगे और किसी के पास हथियार नहीं होंगे, लेकिन रैली में तय किये गए सभी नियमों का उल्लंघन किया गया.

किसान नेताओं के टैंट के बाहर चिपकाई गई नोटिस.
किसान नेताओं के टैंट के बाहर चिपकाई गई नोटिस.

जवाब के बाद पुलिस करेगी कार्रवाई

इस नोटिस के जरिए किसान नेता से पूछा गया है कि मंगलवार को जिस प्रकार से ट्रैक्टर रैली में हिंसा हुई है, उसे लेकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई क्यों न की जाए. इसे लेकर उनसे जवाब मांगा गया है. जवाब मिलने के बाद उनके खिलाफ आगे के एक्शन की तैयारी पुलिस करेगी.

  • Delhi Police issues notice to Bharatiya Kisan Union spokesperson Rakesh Tikait asking to explain as to why legal action should not be taken against him for breaching the agreement with police regarding the tractor rally on January 26. (File photo) pic.twitter.com/KKZqx2Igt5

    — ANI (@ANI) January 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Last Updated : Jan 28, 2021, 2:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.