नई दिल्ली: इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध ने विश्व की सियासत को गरमा दिया है. इस बीच भारत सरकार ने दिल्ली में इसराइल और फिलीस्तीन दूतावासों के बाहर सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया है, क्योंकि इस युद्ध को लेकर खुद भारत में लोग दो मतों में विभाजित है. कुछ लोग इजरायल के समर्थन में हैं, तो वहीं कुछ फिलिस्तीन का समर्थन कर रहे है. ऐसे में भारत की सुऱक्षा ऐजेंसियों को मिली जानकारी के बाद दोनों दूतावासों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. खासकर इजरायल दूतावास के बाहर ज्यादा पीसीआर वैन तैनात कर दी गई है.
दिल्ली के अकबर रोड स्थित इजरायल के दूतावास के बाहर 300 मीटर के एरिया में दिल्ली पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए हैं. इसके अलावा 24 घंटे दूतावास के बाहर पीसीआर वैन की तैनाती भी कर दी गई है. वहीं दूसरी तरफ चाणक्यपुरी स्थित फिलिस्तीन के दूतावास के बाहर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. यहां चारों तरफ बैरिकेडिंग कर दी गई है और पुलिसकर्मी भी तैनात हैं.
इजरायल दूतावास दिल्ली के एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर स्थित है, जो की तुगलक थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है. वही फिलिस्तीन दूतावास चाणक्यपुरी मैं है. दोनों ही थाने की पुलिस को 24 घंटे अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है. युद्ध से पैदा हुए तनाव की स्थिति के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने इसराइल और फिलिस्तीन दूतावास के बाहर मंगलवार रात से ही सुरक्षा बढ़ा दी थी.
ये भी पढ़ें : इजराइल रक्षा बलों ने लेबनान आतंकी हमले में 3 सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि की