ETV Bharat / state

स्क्रीनिंग से लेकर रजिस्ट्रेशन, दिल्ली पुलिस हर तरीके से कर रही मजदूरों की मदद

दिल्ली पुलिस अब सिर्फ जरूरतमंदों की मदद और कानून व्यवस्था बनाए रखने में ही नहीं बल्कि मजदूरों की स्क्रीनिंग कराने से लेकर उनके रजिस्ट्रेशन कराने तक में अपना सहयोग दे रही है. वहीं पुलिस इन सेंटरों में सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम कर रही है.

delhi police helpling migrant labor in their registration process
दिल्ली पुलिस मजदूरों की कर रही हर संभव मदद
author img

By

Published : May 21, 2020, 9:19 AM IST

नई दिल्ली: कोरोना के चक्र को खत्म करने के लिए लागू लॉकडाउन में दिल्ली पुलिस अपनी जिम्मेदारी बखूबी से निभा रही है. दिल्ली पुलिस श्रमिकों के स्क्रीनिंग कराने से लेकर उनके रजिस्ट्रेशन कराने तक में सहायता कर रही है. दिल्ली पुलिस की तरफ से जारी एक बयान के अनुसार नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली और आनंद विहार स्टेशन से श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. जिसकी सुरक्षा व्यवस्था संभालने से लेकर श्रमिकों की सहायता तक दिल्ली पुलिस के जरिए की जा रही है.


वरिष्ठ अधिकारी कर रहे निरीक्षण

दिल्ली पुलिस की तरफ से जारी बयान के अनुसार दिल्ली में 30 जगहों पर मजदूरों की स्क्रीनिंग हो रही है और यहां की सुरक्षा व्यवस्था दिल्ली पुलिस के जिम्मे है. दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के जरिए लगातार इन स्क्रीनिंग सेंटरों का निरीक्षण किया जा रहा है और पुलिसकर्मियों को इस संबंध में ब्रीफ किया जा रहा है. पुलिस स्क्रीनिंग सेंटर पर मौजूद श्रमिकों के लिए खाने-पीने की भी व्यवस्था भी कर रही है. इतना ही नहीं, इस पूरे अभियान के लिए रेलवे के डीसीपी से भी समन्वय स्थापित किया गया है और यात्रियों को सकुशल नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक पहुंचाया जा रहा है.

रजिस्ट्रेशन कराने में सहयोग

इस संबंध में दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि स्क्रीनिंग सेंटर पर कई श्रमिकों को रजिस्ट्रेशन कराने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं. इनकी दिक्कतों को देखते हुए दिल्ली पुलिस के जवान इन्हें रजिस्ट्रेशन कराने में भी सहायता कर रहे हैं. इसके लिए कई स्वयंसेवी संस्थाओं की भी मदद ली जा रही है.

नई दिल्ली: कोरोना के चक्र को खत्म करने के लिए लागू लॉकडाउन में दिल्ली पुलिस अपनी जिम्मेदारी बखूबी से निभा रही है. दिल्ली पुलिस श्रमिकों के स्क्रीनिंग कराने से लेकर उनके रजिस्ट्रेशन कराने तक में सहायता कर रही है. दिल्ली पुलिस की तरफ से जारी एक बयान के अनुसार नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली और आनंद विहार स्टेशन से श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. जिसकी सुरक्षा व्यवस्था संभालने से लेकर श्रमिकों की सहायता तक दिल्ली पुलिस के जरिए की जा रही है.


वरिष्ठ अधिकारी कर रहे निरीक्षण

दिल्ली पुलिस की तरफ से जारी बयान के अनुसार दिल्ली में 30 जगहों पर मजदूरों की स्क्रीनिंग हो रही है और यहां की सुरक्षा व्यवस्था दिल्ली पुलिस के जिम्मे है. दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के जरिए लगातार इन स्क्रीनिंग सेंटरों का निरीक्षण किया जा रहा है और पुलिसकर्मियों को इस संबंध में ब्रीफ किया जा रहा है. पुलिस स्क्रीनिंग सेंटर पर मौजूद श्रमिकों के लिए खाने-पीने की भी व्यवस्था भी कर रही है. इतना ही नहीं, इस पूरे अभियान के लिए रेलवे के डीसीपी से भी समन्वय स्थापित किया गया है और यात्रियों को सकुशल नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक पहुंचाया जा रहा है.

रजिस्ट्रेशन कराने में सहयोग

इस संबंध में दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि स्क्रीनिंग सेंटर पर कई श्रमिकों को रजिस्ट्रेशन कराने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं. इनकी दिक्कतों को देखते हुए दिल्ली पुलिस के जवान इन्हें रजिस्ट्रेशन कराने में भी सहायता कर रहे हैं. इसके लिए कई स्वयंसेवी संस्थाओं की भी मदद ली जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.