नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की पीसीआर अपराधियों की धरपकड़ करने के साथ ही लोगों की मदद के लिए भी जानी जाती है. 24 घंटे के भीतर पुलिस टीम ने 2 ऐसे बेहतरीन काम किये है. जिनकी वजह से उनकी प्रशंसा की जा रही है. सरोजिनी नगर इलाके में रात के समय गड्ढे में फंसी एक कार को पुलिसकर्मियों ने बाहर निकालकर महिला की उसकी मदद की. वहीं दरियागंज इलाके में परिजनों से बिछड़ गई 5 वर्षीय बच्ची को उसके परिवार से मिलवाया.
महिला की फंसी कार को निकाला
डीसीपी शरत सिन्हा के मुताबिक रात के समय पीसीआर को एक कॉल मिली कि एक महिला की कार सरोजिनी नगर इलाके में सीवर के गड्ढे में फंस गई है. यहां पर पानी भरा हुआ था. जिसकी वजह से ये दिक्कत हुई.
घटना की सूचना मिलते ही एसआई कर्म सिंह और सिपाही वीरेंद्र मौके पर पहुंचे. वहां ये महिला परेशान हालत में मिली. उन्होंने रस्सी से महिला की गाड़ी को खींचकर गड्ढे से बाहर निकाला. महिला ने पुलिस के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया.
बच्ची को परिजनों से मिलवाया
डीसीपी शरत सिन्हा के मुताबिक एएसआई कृष्ण गोपाल शर्मा और कृष्ण सिंह ने गश्त के दौरान एक 5 वर्षीय बच्ची को दिल्ली गेट चौक के पास अकेले रोते हुए देखा. बच्ची को अकेला देखकर पीसीआर ने गोदी में उठाकर उससे बातचीत की. वो अपने घर का पता नहीं बता पा रही थी. पीसीआर वैन ने आसपास परिजनों को तलाशने की कोशिश की, लेकिन कोई बच्ची को नहीं पहचान रहा था. कुछ देर बाद पुलिस दरियागंज थाने पहुंची, जहां बच्ची के परिजन आ गए. इसके बाद बच्ची को परिजनों को सौंप दिया गया है.