ETV Bharat / state

कार सवार लुटेरे बने सिरदर्द, CCTV फुटेज के आधार पर तलाश में जुटी पुलिस - दिल्ली पुलिस लुटेरे

यमुनापार के विभिन्न इलाकों में लूटपाट कर रहे एक गैंग के आरोपियों की फुटेज कई जगह पर पुलिस को मिली है. फिलहाल सीसीटीवी फुटेज की मदद से तलाश जारी है.

Car riders robbers
कार सवार लुटेरे
author img

By

Published : Nov 28, 2020, 4:38 PM IST

नई दिल्ली: यमुनापार के विभिन्न इलाकों में लूटपाट कर रहे एक गैंग ने महज डेढ़ महीने के भीतर 20 से ज्यादा लूटपाट की वारदातों को अंजाम दिया है. यह गैंग कार में सवार होकर आता है और लोगों से लूटपाट कर फरार हो जाता है. विरोध करने पर वह गोली चलाने से भी नहीं हिचकते. आरोपियों की फुटेज कई जगह पर पुलिस को मिली है. लेकिन उनका कोई सुराग अभी तक नहीं मिल सका है. पुलिस के लिए इस गैंग को पकड़ना एक बड़ी चुनौती बना हुआ है.

कार सवार लुटेरों का CCTV फुटेज

आए दिन वारदातों का अंजाम दे रहा गैंग

लुटेरों का यह गैंग उत्तर पूर्वी, पूर्वी दिल्ली और शाहादरा में आए दिन वारदात को अंजाम दे रहा है. यह गैंग पहले कोई गाड़ी लूटता है और इस गाड़ी में सवार होकर लूटपाट की वारदातों को अंजाम देता है. इस गैंग में कुल 4 सदस्य हैं जो रात के समय यमुनापार के विभिन्न इलाकों में घूमते हैं. सूनसान जगह पर मौजूद लोगों से वह नकदी और गहने लूटकर फरार हो जाते हैं. आए दिन हो रही इन वारदातों की वजह से पुलिस भी खासी परेशान है और लगातार इनकी तलाश में दिल्ली एनसीआर में छापेमारी की जा रही है.

गांधी नगर के कारोबारी को लूटा

बुधवार को आरोपियों ने गांधीनगर के एक कारोबारी रोहित बत्रा से प्रीत विहार इलाके में लूटपाट की. एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए वह प्रीत विहार गए थे. यहां पर रोहित अपने दोस्त राघव के साथ रात लगभग दो बजे बातचीत कर रहे थे. उसी दौरान एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार वहां पर पहुंची जिसमें मौजूद लड़कों ने मंकी कैप पहन रखी थी. बाहर निकल कर उन्होंने रोहित को धमकाया और उसके पास मौजूद कड़ा छीनने लगे. विरोध करने पर उन्होंने गोली चलाई और हाथ से कड़ा काट लिया. इसके अलावा गले से सोने की चेन भी तोड़ ली. उन्होंने राघव से भी लूटपाट करने की कोशिश की, लेकिन वह रेस्टोरेंट के अंदर भाग गया. इस दौरान बदमाशों ने गोली भी चलाई.

सीसीटीवी फुटेज की मदद से तलाश जारी

पुलिस को मौके से जो सीसीटीवी फुटेज मिले हैं, उनके आधार पर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. पुलिस दिल्ली एनसीआर में सक्रिय इस तरह के गैंग के बारे में जानकारी जुटा रही है. इसके साथ ही पुलिस मुखबिर की सहायता से भी इन बदमाशों की पहचान करने की कोशिश कर रही है. पुलिस का मानना है कि यह बदमाश उत्तर प्रदेश से आकर दिल्ली में वारदात करते हैं और इसके बाद यहां से चले जाते हैं.

नई दिल्ली: यमुनापार के विभिन्न इलाकों में लूटपाट कर रहे एक गैंग ने महज डेढ़ महीने के भीतर 20 से ज्यादा लूटपाट की वारदातों को अंजाम दिया है. यह गैंग कार में सवार होकर आता है और लोगों से लूटपाट कर फरार हो जाता है. विरोध करने पर वह गोली चलाने से भी नहीं हिचकते. आरोपियों की फुटेज कई जगह पर पुलिस को मिली है. लेकिन उनका कोई सुराग अभी तक नहीं मिल सका है. पुलिस के लिए इस गैंग को पकड़ना एक बड़ी चुनौती बना हुआ है.

कार सवार लुटेरों का CCTV फुटेज

आए दिन वारदातों का अंजाम दे रहा गैंग

लुटेरों का यह गैंग उत्तर पूर्वी, पूर्वी दिल्ली और शाहादरा में आए दिन वारदात को अंजाम दे रहा है. यह गैंग पहले कोई गाड़ी लूटता है और इस गाड़ी में सवार होकर लूटपाट की वारदातों को अंजाम देता है. इस गैंग में कुल 4 सदस्य हैं जो रात के समय यमुनापार के विभिन्न इलाकों में घूमते हैं. सूनसान जगह पर मौजूद लोगों से वह नकदी और गहने लूटकर फरार हो जाते हैं. आए दिन हो रही इन वारदातों की वजह से पुलिस भी खासी परेशान है और लगातार इनकी तलाश में दिल्ली एनसीआर में छापेमारी की जा रही है.

गांधी नगर के कारोबारी को लूटा

बुधवार को आरोपियों ने गांधीनगर के एक कारोबारी रोहित बत्रा से प्रीत विहार इलाके में लूटपाट की. एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए वह प्रीत विहार गए थे. यहां पर रोहित अपने दोस्त राघव के साथ रात लगभग दो बजे बातचीत कर रहे थे. उसी दौरान एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार वहां पर पहुंची जिसमें मौजूद लड़कों ने मंकी कैप पहन रखी थी. बाहर निकल कर उन्होंने रोहित को धमकाया और उसके पास मौजूद कड़ा छीनने लगे. विरोध करने पर उन्होंने गोली चलाई और हाथ से कड़ा काट लिया. इसके अलावा गले से सोने की चेन भी तोड़ ली. उन्होंने राघव से भी लूटपाट करने की कोशिश की, लेकिन वह रेस्टोरेंट के अंदर भाग गया. इस दौरान बदमाशों ने गोली भी चलाई.

सीसीटीवी फुटेज की मदद से तलाश जारी

पुलिस को मौके से जो सीसीटीवी फुटेज मिले हैं, उनके आधार पर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. पुलिस दिल्ली एनसीआर में सक्रिय इस तरह के गैंग के बारे में जानकारी जुटा रही है. इसके साथ ही पुलिस मुखबिर की सहायता से भी इन बदमाशों की पहचान करने की कोशिश कर रही है. पुलिस का मानना है कि यह बदमाश उत्तर प्रदेश से आकर दिल्ली में वारदात करते हैं और इसके बाद यहां से चले जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.