नई दिल्ली: ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कालाबाजारी के मामले में मुख्य आरोपी नवीन कालरा को मैदान गढ़ी थाने की पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है, जिसके बाद कालरा का मेडिकल चेकअप कराने ले जाने के दौरान वी आई पी ट्रीटमेंट दिया गया, जिसमें कालरा को मैदान गढ़ी थाने के एसएचओ की सरकारी गाड़ी में बैठाकर मेडिकल कराने के लिए एम्स ले जाया गया, जिसके बाद कालरा को वापस भी एसएचओ की गाड़ी से ही लाया गया.
इसी को लेकर अब सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर क्या वजह है, जो दिल्ली पुलिस नवीन कालरा को सरकारी ऑफिसर की गाड़ी में बैठाकर उसका मेडिकल करा रही है. एक आरोपी को वीआईपी ट्रीटमेंट देने के बाद कहीं न कहीं दिल्ली पुलिस की किरकिरी जरूर हुई है.
ये भी पढ़ें:-ऑक्सीजन कालाबाजारी केस: दिल्ली पुलिस ने आरोपी नवनीत कालरा को किया गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने कालरा को भगोड़ा घोषित किया था. हालांकि ये हाई प्रोफाइल मामला क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया था, लेकिन मैदानगढ़ी की पुलिस टीम ने अपनी बहादुरी दिखाते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. फिर आखिर क्यों इस अपराधी को वी आई पी ट्रीटमेंट दिया?