नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली में महिला सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस की तरफ से बेहतर प्रयास किया गया है. दरअसल यहां स्कूली छात्रों को एक सुरक्षित वातावरण मुहैया प्रदान करने के मकसद से मिशन सशक्ति के तहत स्कूली छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी गई है. साथ ही जिले के डीसीपी हरेंद्र सिंह के नेतृत्व में ऑल बुमन पुलिस स्कूटी पेट्रोलिंग को हरी झंडी दिखाई गई है. यह पुलिस स्कूल और उसके आसपास के इलाके में मनचलों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए गश्त करेगी.
महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महिला पुलिस को पेट्रोलिंग में शामिल किया गया है. इस दौरान जिला के एडिशनल डीसीपी अमित वर्मा, एसीपी रिछपाल सिंह, एसएचओ मनोज वर्मा सहित स्कूल के शिक्षक और स्कूली छात्राएं मौजूद रहीं. इस दौरान पुलिस उपायुक्त हरेंद्र सिंह ने स्कूली छात्रों को संबोधित करते हुए आत्मरक्षा के गुर सिखाए और उन्हें यह समझाने का प्रयास किया कि यह ट्रेनिंग प्रोग्राम किस तरह से ना केवल सुरक्षा प्रदान करेगा, बल्कि उनके जीवन में भी कई बदलाव लाने का काम करेगा.
जिले के डीसीपी ने कहा कि इसे केवल ट्रैनिंग सेशन तक सीमित नहीं रखना है, बल्कि इसे अपने जीवन में उतारना है. इस मौके पर स्कूली छात्रों ने भी सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग प्रोग्राम में अपनी दिलचस्पी दिखाई. छात्रों का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से मुख्य अतिथि ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. स्कूली छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर महिला पुलिस पेट्रोलिंग पर जोर दिया गया है. यह पेट्रोलिंग स्कूल की पाली के अनुसार स्कूल और स्कूल के आसपास के इलाकों में गश्त करेगी, ताकि कोई भी मनचला छात्राओं की ओर आंख उठाने की जुर्रत भी न कर सके. बहरहाल इसमें कोई दोहराय नहीं है कि बाहरी जिला पुलिस द्वारा शुरू की गई यह पहल महिला सुरक्षा की लिहाज से सराहनीय है, लेकिन जरूरी है कि बाहरी जिला पुलिस द्वारा शुरू किया गया यह प्रयास निरंतर जारी रहे.
ये भी पढ़ें: Apple Store in Delhi: मुंबई के बाद दिल्ली में खुला एप्पल का दूसरा स्टोर, टिम कुक ने किया उद्घाटन