ETV Bharat / state

ट्रैक्टर रैली को लेकर पुलिस ने दिया रूट का प्रस्ताव, किसान लेंगे फैसला

author img

By

Published : Jan 23, 2021, 12:30 AM IST

ट्रैक्टर रैली को लेकर दिल्ली पुलिस के साथ किसान नेताओं की एक बैठक बाराखंबा थाने की बिल्डिंग में शुक्रवार को आयोजित की गई. इस दौरान किसानों को दिल्ली पुलिस की तरफ से एक निश्चित दूरी के लिए परेड रूट दिया गया है.

delhi police farmer meeting
दिल्ली पुलिस किसान मीटिंग

नई दिल्लीः गणतंत्र दिवस के दिन परेड निकालने की बात कह रहे किसानों को दिल्ली पुलिस की तरफ से एक निश्चित दूरी के लिए परेड रूट दिया गया है. पुलिस की तरफ से यह कहा गया है कि वह शांतिपूर्ण तरीके से यहां पर ट्रैक्टर रैली निकाल सकते हैं. किसान नेताओं ने इस रूट को लेकर शनिवार को बैठक करने की बात कही है जिसके बाद वह अपने फैसले की जानकारी देंगे.

जानकारी के अनुसार विभिन्न किसान संगठन लगातार 26 जनवरी पर ट्रैक्टर परेड निकालने की बात कह रहे हैं. वहीं पुलिस काफी समय से उन्हें मनाने का प्रयास कर रही थी. केंद्र सरकार के साथ चल रही बातचीत से भी अभी तक कोई नतीजा नहीं निकल सका है. इसके चलते ट्रैक्टर रैली को लेकर पुलिस के साथ किसान नेताओं की एक बैठक बाराखंबा थाने की बिल्डिंग में शुक्रवार को आयोजित की गई.

बैठक में किसान नेता डॉ. दर्शन पाल, जगजीत सिंह दल्लेवाल, योगेंद्र यादव, कॉमरेड हनान मोल्ला, जगमोहन सिंह, परमजीत सिंह आदि शामिल हुए. वहीं बैठक में दिल्ली पुलिस के अलावा हरियाणा एवं यूपी पुलिस के अधिकारी भी शामिल हुए.

ट्रैक्टर परेड के लिए दिया गया रूट

बैठक में पुलिस अधिकारियों ने किसान नेताओं को 26 जनवरी पर सिंघु बॉर्डर से नरेला होते हुए बवाना और औचंदी बॉर्डर तक ट्रैक्टर रैली निकालने का प्रस्ताव दिया. इसके अलावा टिकरी कला से घेवरा होते हुए सावदा, यूपी गेट से आनंद विहार होते हुए डासना जबकि चिल्ला से गाजीपुर तक के रूट का प्रस्ताव दिया. किसान नेताओं का कहना है कि वह इस प्रस्ताव को लेकर सिंघु बॉर्डर पर शनिवार सुबह 11 बजे बैठक करेंगे. उसमें इस ट्रैक्टर रूट पर फैसला लिया जाएगा.

कानून व्यवस्था बनाने की होगी जिम्मेदारी

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वह एक निश्चित रूट के साथ किसानों को ट्रैक्टर रैली निकालने की अनुमति दे सकते हैं. लेकिन अगर इस दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी हुई, तो उसकी जिम्मेदारी किसान नेताओं की होगी. कानून व्यवस्था बिगड़ने पर दिल्ली पुलिस उनके खिलाफ एक्शन लेने से भी पीछे नहीं हटेगी.

नई दिल्लीः गणतंत्र दिवस के दिन परेड निकालने की बात कह रहे किसानों को दिल्ली पुलिस की तरफ से एक निश्चित दूरी के लिए परेड रूट दिया गया है. पुलिस की तरफ से यह कहा गया है कि वह शांतिपूर्ण तरीके से यहां पर ट्रैक्टर रैली निकाल सकते हैं. किसान नेताओं ने इस रूट को लेकर शनिवार को बैठक करने की बात कही है जिसके बाद वह अपने फैसले की जानकारी देंगे.

जानकारी के अनुसार विभिन्न किसान संगठन लगातार 26 जनवरी पर ट्रैक्टर परेड निकालने की बात कह रहे हैं. वहीं पुलिस काफी समय से उन्हें मनाने का प्रयास कर रही थी. केंद्र सरकार के साथ चल रही बातचीत से भी अभी तक कोई नतीजा नहीं निकल सका है. इसके चलते ट्रैक्टर रैली को लेकर पुलिस के साथ किसान नेताओं की एक बैठक बाराखंबा थाने की बिल्डिंग में शुक्रवार को आयोजित की गई.

बैठक में किसान नेता डॉ. दर्शन पाल, जगजीत सिंह दल्लेवाल, योगेंद्र यादव, कॉमरेड हनान मोल्ला, जगमोहन सिंह, परमजीत सिंह आदि शामिल हुए. वहीं बैठक में दिल्ली पुलिस के अलावा हरियाणा एवं यूपी पुलिस के अधिकारी भी शामिल हुए.

ट्रैक्टर परेड के लिए दिया गया रूट

बैठक में पुलिस अधिकारियों ने किसान नेताओं को 26 जनवरी पर सिंघु बॉर्डर से नरेला होते हुए बवाना और औचंदी बॉर्डर तक ट्रैक्टर रैली निकालने का प्रस्ताव दिया. इसके अलावा टिकरी कला से घेवरा होते हुए सावदा, यूपी गेट से आनंद विहार होते हुए डासना जबकि चिल्ला से गाजीपुर तक के रूट का प्रस्ताव दिया. किसान नेताओं का कहना है कि वह इस प्रस्ताव को लेकर सिंघु बॉर्डर पर शनिवार सुबह 11 बजे बैठक करेंगे. उसमें इस ट्रैक्टर रूट पर फैसला लिया जाएगा.

कानून व्यवस्था बनाने की होगी जिम्मेदारी

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वह एक निश्चित रूट के साथ किसानों को ट्रैक्टर रैली निकालने की अनुमति दे सकते हैं. लेकिन अगर इस दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी हुई, तो उसकी जिम्मेदारी किसान नेताओं की होगी. कानून व्यवस्था बिगड़ने पर दिल्ली पुलिस उनके खिलाफ एक्शन लेने से भी पीछे नहीं हटेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.