ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस ने की नवनीत कालरा के हिरासत की मांग - नवनीत कालरा ऑक्सीजन कालाबाजारी

दिल्ली पुलिस ने दिल्ली की साकेत कोर्ट में याचिका दायर कर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स की जमाखोरी के मामले में गिरफ्तार नवनीत कालरा की पुलिस हिरासत की मांग की है.

navneet kalra custody
नवनीत कालरा
author img

By

Published : May 17, 2021, 4:15 PM IST

नई दिल्लीः ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स की जमाखोरी के मामले में गिरफ्तार नवनीत कालरा की दिल्ली पुलिस ने हिरासत की मांग की है. दिल्ली पुलिस ने साकेत कोर्ट में याचिका दायर कर यह मांग की है. नवनीत कालरा की ओर से वकील विनीत मल्होत्रा ने दिल्ली पुलिस की ओर से कालरा की हिरासत की मांग करने वाली याचिका की कॉपी मांगी. उसके बाद मल्होत्रा ने दिल्ली पुलिस की याचिका पढ़कर जवाब दाखिल करने के लिए समय की मांग की.

कोर्ट ने इस याचिका पर तीन बजे सुनवाई करने का आदेश दिया. पिछले 16 मई को दिल्ली पुलिस ने नवनीत कालरा को गुड़गांव से गिरफ्तार किया था. नवनीत कालरा ने दिल्ली हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर किया था, लेकिन हाईकोर्ट ने कोई भी राहत देने से इनकार कर दिया था.

ट्रायल कोर्ट ने खारिज की थी अग्रिम जमानत याचिका

बता दें कि पिछले 13 मई को दिल्ली की साकेत कोर्ट ने नवनीत कालरा की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दिया था. दिल्ली पुलिस ने खान मार्केट के एक रेस्टोरेंट से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद किया था. उसके बाद पुलिस ने छतरपुर में छापा मारकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. दिल्ली पुलिस ने 387 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर मैट्रिक्स सेलुलर कंपनी के वेयरहाउस से बरामद किया था.

यह भी पढ़ेंः-ऑक्सीजन कालाबाजारी केस: दिल्ली पुलिस ने आरोपी नवनीत कालरा को किया गिरफ्तार

पिछले 6 मई को पुलिस ने लोधी कॉलोनी के एक रेस्टोरेंट से 419 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जब्त किया था. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में गौरव, सतीश सेठी, विक्रांत और हितेश को गिरफ्तार किया था. इन सभी को जमानत मिल चुकी है. पिछले 12 मई को मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने इन सभी को जमानत दी थी.

नई दिल्लीः ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स की जमाखोरी के मामले में गिरफ्तार नवनीत कालरा की दिल्ली पुलिस ने हिरासत की मांग की है. दिल्ली पुलिस ने साकेत कोर्ट में याचिका दायर कर यह मांग की है. नवनीत कालरा की ओर से वकील विनीत मल्होत्रा ने दिल्ली पुलिस की ओर से कालरा की हिरासत की मांग करने वाली याचिका की कॉपी मांगी. उसके बाद मल्होत्रा ने दिल्ली पुलिस की याचिका पढ़कर जवाब दाखिल करने के लिए समय की मांग की.

कोर्ट ने इस याचिका पर तीन बजे सुनवाई करने का आदेश दिया. पिछले 16 मई को दिल्ली पुलिस ने नवनीत कालरा को गुड़गांव से गिरफ्तार किया था. नवनीत कालरा ने दिल्ली हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर किया था, लेकिन हाईकोर्ट ने कोई भी राहत देने से इनकार कर दिया था.

ट्रायल कोर्ट ने खारिज की थी अग्रिम जमानत याचिका

बता दें कि पिछले 13 मई को दिल्ली की साकेत कोर्ट ने नवनीत कालरा की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दिया था. दिल्ली पुलिस ने खान मार्केट के एक रेस्टोरेंट से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद किया था. उसके बाद पुलिस ने छतरपुर में छापा मारकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. दिल्ली पुलिस ने 387 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर मैट्रिक्स सेलुलर कंपनी के वेयरहाउस से बरामद किया था.

यह भी पढ़ेंः-ऑक्सीजन कालाबाजारी केस: दिल्ली पुलिस ने आरोपी नवनीत कालरा को किया गिरफ्तार

पिछले 6 मई को पुलिस ने लोधी कॉलोनी के एक रेस्टोरेंट से 419 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जब्त किया था. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में गौरव, सतीश सेठी, विक्रांत और हितेश को गिरफ्तार किया था. इन सभी को जमानत मिल चुकी है. पिछले 12 मई को मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने इन सभी को जमानत दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.