नई दिल्ली: स्कूली लड़कों द्वारा इंस्टाग्राम पर ब्वॉयज लॉकर रूम (Boys Locker Room) नाम से बनाए गए चैट ग्रुप से संबंधित दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए दक्षिण दिल्ली के नामी स्कूल के एक छात्र को पकड़ा है. वह इंस्टाग्राम के इस ग्रुप में शामिल है, जिस पर अश्लील कमेंट और तस्वीरें डाली जा रही थी. उससे पूरे प्रकरण को लेकर पूछताछ की जा रही है.
ग्रुप में शमिल 14 से 17 वर्ष के छात्र
जानकारी के अनुसार हाल ही में इंस्टाग्राम पर बना स्कूली छात्रों का एक ग्रुप विवादों में आया है. ब्वॉयज लॉकर रूम के नाम से बने इस ग्रुप में स्कूलों के नाबालिग छात्र शामिल हैं. वह लड़कियों के बारे में न केवल अश्लील बातें इस ग्रुप में डालते हैं बल्कि लड़कियों की अश्लील तस्वीरें भी डालते हैं.
इसके अलावा कुछ लड़कियों की तस्वीरों से छेड़छाड़ कर उन्हें अश्लील बनाये जाने का काम भी इस ग्रुप में किया जा रहा था. हैरानी की बात यह है कि इस ग्रुप के अधिकांश सदस्य 14 से 17 वर्ष के हैं, जो इस तरह का अपराध कर रहे थे.
स्वाति मालीवाल ने की थी शिकायत
सोमवार को इस मामले को लेकर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस और इंस्टाग्राम को नोटिस जारी किया था. स्वाति मालीवाल की तरफ से इस प्रकरण को लेकर एफआईआर दर्ज करने की मांग भी की गई थी.
सूत्रों के अनुसार इस मामले को लेकर साकेत थाने में भी एक शिकायत आई थी. इसे लेकर वह छानबीन में जुटे थे. तभी स्पेशल सेल की साइबर सेल ने एफआईआर दर्ज कर ली.
एक छात्र को पुलिस ने पकड़ा
सूत्रों का कहना है कि इस मामले की जांच के दौरान उन्हें एक छात्र का मोबाइल नंबर मिला. उन्होंने जब इस पर संपर्क किया तो वह नंबर स्विच ऑफ था. आगे छानबीन में बच्चे के घर का पता पुलिस को मिला जहां से उसे पकड़ा गया. 15 साल का यह बच्चा दक्षिण दिल्ली के एक स्कूल में पढ़ता है. उसने पुलिस को बताया कि इस ग्रुप में स्कूल के ही बच्चे शामिल हैं. आगे मामले की छानबीन की जा रही है.