नई दिल्ली : परिजनों के दबाव की वजह से अलवर की एक युवती ने शादी तो कर ली, लेकिन वह अपने पति से छुटकारा चाहती थी. प्रेमी के पास वापस जाने के लिए उसने अपने पति का कत्ल करवा दिया. कत्ल के 5 साल तक वह विधवा बनकर रही. छठे साल प्रेमी से शादी कर ली. इसके बाद ही पूरी साजिश का खुलासा हुआ.
Delhi Police Crime Branch ने इस हत्याकांड में 9 साल बाद महिला को गिरफ्तार कर लिया है. उसके प्रेमी सहित दो आरोपियों की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है. संयुक्त आयुक्त आलोक कुमार के अनुसार, शकुंतला नामक महिला की शादी 2011 में रवि से हुई थी. वह इस शादी के खिलाफ थी. वह अपने प्रेमी कमल से शादी करना चाहती थी. शादी के बाद उसने कमल के साथ मिलकर रवि को रास्ते से हटाने के लिए साजिश रची. 20 मार्च 2011 को अपनी बहन के घर समालखा जाने के लिए उसने रवि से कहा.
कमल और गणेश रास्ते में गाड़ी में उनका इंतजार कर रहे थे. शकुंतला को उसकी बहन के घर पर छोड़ कर जब रवि वापस आने लगा तो कमल ने उसे बातचीत के बहाने अपने पास बुलाया. वह उसे गाड़ी में बिठाकर अपने साथ ले गया और एक सुनसान जगह पर रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी.
हत्या के बाद वह उसके शव को अलवर ले गए, जहां बिल्डिंग मटेरियल के नीचे गड्ढा खोदकर शव को दबा दिया. कुछ दिन बाद जब शव गल गया तो आरोपी ने 70 किलोमीटर की दूरी तक उसके छोटे-छोटे टुकड़े कर सड़क पर फेंक दिए थे ताकि शव का कोई हिस्सा पुलिस को न मिले.
उधर कापसहेड़ा थाने में इस बाबत 16 अप्रैल 2011 को रवि की गुमशुदगी को लेकर FIR दर्ज की गई थी. इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को सौंपी गई थी. क्राइम ब्रांच को पता चला कि महिला अपने प्रेमी कमल से 2017 में शादी कर चुकी है. आगे छानबीन हुई तो पूरी साजिश के बारे में पता चला.
ये भी पढ़ें-पहलवान सागर हत्याकांड : एक और व्यक्ति की गिरफ्तारी
क्राइम ब्रांच ने अक्टूबर 2019 में कमल को उसके ड्राइवर गणेश के साथ गिरफ्तार कर लिया था. उसने पुलिस के समक्ष पूरी साजिश एवं वारदात का खुलासा किया. लेकिन उसकी गिरफ्तारी के बाद से शकुंतला फरार चल रही थी. हाल ही में शकुंतला के बारे में क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि वह राजस्थान में मौजूद है.
ये भी पढ़ें-दिल्ली से पकड़े गए अक्षय हत्याकांड के आरोपी, बदला लेने के लिए की थी हत्या
इस जानकारी पर इंस्पेक्टर राजीव रंजन की देखरेख में एएसआई प्रदीप गोदारा और कुलभूषण की टीम ने छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया है. महिला का दूसरा पति कमल फिलहाल अलवर जेल में बंद है. पुलिस ने महिला को पूछताछ के लिए दो दिन की रिमांड पर लिया है.
ये भी पढ़ें-जीबी रोड इलाके में हत्या का मामला, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से आरोपी गिरफ्तार