नई दिल्ली: 26 जनवरी ट्रैक्टर परेड हिंसा मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. ट्रैक्टर परेड के दौरान लाल किला में हुई हिंसा में शामिल सुखदेव सिंह को क्राइम ब्रांच ने पंजाब से गिरफ्तार किया है.
घोषित था 50 हजार का इनाम
क्राइम ब्रांच से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि सुखदेव सिंह के ऊपर दिल्ली पुलिस द्वारा 50 हजार का इनाम रखा गया था. लाल किले पर हुई हिंसा के बाद से ही वह लगातार फरार चल रहा था और क्राइम ब्रांच की टीम उसके गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही थी. क्राइम ब्रांच को यह सूचना मिली कि सुखदेव सिंह पंजाब में छिपा हुआ है. इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे पंजाब से गिरफ्तार किया है.
14 मामलों की जांच कर रही क्राइम ब्रांच
हिंसा के इस मामले में पुलिस अब तक 124 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है जबकि 44 FIR दर्ज की गई है. 44 मामलों में 14 मामलों की जांच क्राइम ब्रांच की SIT कर रही है. इतना ही नहीं पुलिस अब तक 70 से ज्यादा उपद्रवियों की तस्वीर भी जारी कर चुकी है.