नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा के दौरान राष्ट्रगान गाने के लिए मुस्लिम युवकों से मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों की पहचान नहीं कर पाई है. ये बात दिल्ली पुलिस ने हाईकोर्ट में दायर पूरक स्टेटस रिपोर्ट में कही है.
वीडियो क्लिप से पुलिसकर्मियों की पहचान नहीं
दिल्ली पुलिस ने कहा कि इस संबंध में चार वीडियो क्लिप में तीन वीडियो दूर से बनाये गए हैं और वे कम मेगा पिक्सल वाले मोबाइल से बनाए गए थे. चौथे वीडियो में जिन पुलिसकर्मियों को मुस्लिम युवकों को मारते देखा गया है, उसमें पुलिसकर्मियों ने हेलमेट पहन रखा था. इसकी वजह से उनका चेहरा पहचाना नहीं जा सका. दिल्ली पुलिस ने कहा कि चारों वीडियो क्लिप को फॉरेंसिक लैब भेजा गया है ताकि उनकी वीडियो क्वालिटी सुधारी जा सके.
170 पुलिसकर्मियों से की गई पूछताछ
दिल्ली पुलिस ने कहा कि इस मामले की जांच के लिए 170 पुलिसकर्मियों से पूछताछ की जा चुकी है. ये सभी पुलिसकर्मी 24 फरवरी 2020 को उत्तर-पूर्वी दिल्ली में कानून-व्यवस्था की ड्यूटी संभाल रहे थे. 24 और 25 फरवरी 2020 को ज्योति नगर थाने में तैनात एसएचओ और कानून-व्यवस्था की स्थिति देख रहे पुलिसकर्मियों से भी पूछताछ की गई. मृत युवक फैजान के अलावा 20 अन्य युवकों की देखभाल के लिए नियुक्त सब-इंस्पेक्टर से भी पूछताछ की गई थी.
ये भी पढ़ें-AIIMS के सिक्योरिटी गार्ड से मारपीट में विधायक सोमनाथ भारती को दो साल की जेल
ज्योति नगर थाने का सीसीटीवी फुटेज काम नहीं कर रहा था
दिल्ली पुलिस ने कहा कि इस संबंध में अभी तक कोई चश्मदीद गवाह सामने नहीं आया है. स्टेटस रिपोर्ट में कहा गया है कि वीडियो क्लिप से कुछ फोटो निकालकर निजी विशेषज्ञों के अलावा सभी जिला पुलिस और दूसरे बलों के इंचार्जों को पहचान करने के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, जांच में पाया गया है कि 24 फरवरी को ज्योति नगर पुलिस थाने का सीसीटीवी तकनीकी खामियों की वजह से काम नहीं कर रहा था.
ये भी पढ़ें-लैंड पूलिंग पॉलिसी के नाम पर करोड़ों की ठगी, सोसायटी उपाध्यक्ष गिरफ्तार
पुलिस की मारपीट का वीडियो हुआ था वायरल
दरअसल सोशल मीडिया पर जन-गण-मन नामक एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें पांच मुस्लिम युवकों को पुलिसकर्मी घेरे हुए हैं और उनसे राष्ट्रगान गाने के लिए दबाव बना रहे हैं. ये युवक जमीन पर असहाय रूप से लेटे हुए हैं और पुलिस उनके साथ मारपीट कर रही है. फैजान नामक युवक को 24 फरवरी 2020 को पुलिस ने गिरफ्तार किया था और उसे 25 फरवरी 2020 को काफी नाजुक स्थिति में छोड़ा था. उसे एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां उसकी 26 फरवरी 2020 को मौत हो गई.
ये खबर भी है जरूरी-एक अप्रैल से 45 साल से अधिक आयु वाले भी लगवा सकेंगे कोरोना टीका
पुलिस की पिटाई से स्थिति हुई खराब
याचिका में कहा गया है कि 25-26 फरवरी की दरम्यानी रात को फैजान ने अपनी मां किस्मातुन को बताया था कि उसे पुलिस ने प्रताड़ित किया था और उसकी खूब पिटाई की गई थी. याचिका में कहा गया है कि फैजान को ज्योति नगर पुलिस थाने में गैरकानूनी रूप से हिरासत में रखा गया था और उसे इलाज उपलब्ध करने से इनकार कर दिया गया था. जब उसकी स्थिति खराब होने लगी और पुलिस को लगा कि वह नहीं बच पाएगा तो उसे छोड़ा गया.
जांच में पुलिसकर्मियों को बचाने की कोशिश
याचिका में कहा गया है कि इस मामले में हत्या का केस दर्ज किया गया, लेकिन जांच में पुलिसकर्मियों को बचाने की कोशिश की जा रही है. ऐसे में इस मामले की जांच कोर्ट की निगरानी में की जाए. इसके लिए स्वतंत्र और निष्पक्ष टीम गठित की जाए जो फैजान की हिरासत में मौत की जांच करे. इस जांच की समय-समय पर रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल करने के दिशा-निर्देश जारी किए जाएं.