नई दिल्ली: पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने 507 पीसीआर अधिकारियों और कर्मियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की. उन्होंने कोरोना काल में बढ़ते कोरोना मामले, अपराधों पर अंकुश लगाने, पुलिसकर्मियों कों संक्रमण से बचाने और स्ट्रीट काम को रोकने के लिए सभी को निर्देश दिए.
अपराध रोकने के साथ कोरोना से बचे
इस कॉन्फ्रेंसिंग में दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने सभी पीसीआर अधिकारियों और कर्मचारियों को ये निर्देश दिए कि वो लोग अपराध पर अंकुश लगाने के साथ-साथ पुलिस कर्मियों को संक्रमण से बचाने के लिए भी दिए गए निर्देशों का पालन करें. कोरोना से बचाव के लिए सावधानी बरतें.
पीसीआर है पुलिस की पहली कड़ी
कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव के मुताबिक पीसीआर, पुलिस की पहली कड़ी है. क्योंकि इनके ऊपर ही स्ट्रीट क्राइम को भी रोकने की जिम्मेदारी है. कोई भी घटना होने पर पीसीआर ही सबसे पहले पीड़ितों तक पहुंचती है. ऐसे में पीसीआर कर्मियों को कोरोनावायरस से बचने की सबसे अधिक जरूरत है.
पुलिस की ओर से जारी SOPs का करें पालन
इस पूरी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने इस बात पर जोर देते हुए पीसीआर अधिकारियों और कर्मियों को निर्देश दिए कि, दिल्ली पुलिस की ओर से जारी किए गए (SOPs) का पालन करें. इसके साथ ही नियमित हाथ धोने मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करने के साथ-साथ शारीरिक दूरी का भी ख्याल रखें. जिससे कि वो लोग सुरक्षित रह सकें और अपराधिक वारदातों पर अंकुश लगा सके.