नई दिल्ली: राजधानी में होने वाली सेंधमारी की वारदातों को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने एक बेहद ही खास प्लान तैयार किया है. इसके तहत सभी जिला डीसीपी को निर्देश दिए गए हैं कि वह ऐसे इलाकों को चिन्हित करें जहां पर सेंधमारी की ज्यादा वारदातें होती हैं. उन जगहों पर सेंधमारी रोकने के पुख्ता इंतजाम करें. इसमें जनता का भी सहयोग लेने को कहा गया है.
पुलिस कमिश्नर की पहल से मिलेगी कामयाबी
दिल्ली पुलिस के पूर्व एसीपी वेद भूषण का कहना है कि जिस तरीके के अपराध होते हैं उसके अनुसार समय-समय पर पुलिस अपनी योजना बनाती है. पुलिस कमिश्नर द्वारा सेंधमारी रोकने को लेकर उठाए जा रहे कदम बेहद ही महत्वपूर्ण है. खासतौर से पुलिस गश्त को बढ़ाने से सेंधमारी की घटनाओं में कमी देखने को मिलेगी. उन्होंने बताया कि जिन क्षेत्रों में पुलिस की मौजूदगी रहती है, वहां पर बदमाश भी जल्दी से वारदात नहीं करते हैं. लेकिन इसके लिए जमीनी स्तर पर पुलिस को पूरी ईमानदारी से पुलिस कमिश्नर के निर्देशों का पालन करना होगा. उन्होंने बताया की कोरोना संक्रमण के चलते जेल से काफी कैदियों को पैरोल एवं जमानत पर छोड़ा गया है जिसके चलते इस तरह के अपराध बढ़े हैं.
आरडब्लूए एवं एमडब्लूए की महत्वपूर्ण भूमिका
पूर्व एसीपी वेद भूषण ने बताया कि दिल्ली पुलिस समाज के लिए उनके साथ मिलकर काम करती है. दिल्ली में पुलिसकर्मियों से ज्यादा संख्या आरडब्लूए एवं एमडब्लूए द्वारा रखे गए गार्ड की है. उन्होंने बताया कि तमाम आरडब्लूए एवं एमडब्लूए दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर काम करती हैं ताकि अपराध पर लगाम लगाने में वह कामयाब रहें. वह उनके लिए आंख और कान का भी काम करते हैं. पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर अगर पुलिसकर्मी आरडब्लूए एवं एमडब्लूए के साथ मिलकर काम करेंगे तो बहुत ही बेहतर नतीजे देखने को मिलेंगे.