ETV Bharat / state

सेंधमारी रोकने के लिए कमिश्नर ने बनाया खास प्लान, जनता से भी लेंगे सहयोग - कमिश्नर

दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने धमारी की वारदातों को रोकने के लिए एक बेहद ही खास प्लान तैयार किया है. जिसके तहत ज्यादा सेंधमारी वाले क्षेत्रों में पुलिस की गश्त को बढ़ाया जाएगा. साथ ही जनता से भी सहयोग लिया जाएगा.

Special talk with former ACP Ved Bhushan on the plan to stop burglary
सेंधमारी रोकने के प्लान पर पूर्व एसीपी वेद भूषण से खास बातचीत
author img

By

Published : Sep 21, 2020, 6:03 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में होने वाली सेंधमारी की वारदातों को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने एक बेहद ही खास प्लान तैयार किया है. इसके तहत सभी जिला डीसीपी को निर्देश दिए गए हैं कि वह ऐसे इलाकों को चिन्हित करें जहां पर सेंधमारी की ज्यादा वारदातें होती हैं. उन जगहों पर सेंधमारी रोकने के पुख्ता इंतजाम करें. इसमें जनता का भी सहयोग लेने को कहा गया है.

सेंधमारी रोकने के प्लान पर पूर्व एसीपी वेद भूषण से खास बातचीत
जानकारी के अनुसार पुलिस कमिश्नर की तरफ से कहा गया है कि उन क्षेत्रों में पुलिस की गश्त को बढ़ाया जाए जहां पर ज्यादा सेंधमारी हो रही हैं. यदि आवश्यकता हो तो वहां रहने वाले लोगों से संपर्क कर लोहे के गेट लगवाए जाएं, सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं और लोगों को प्रेरित किया जाए. ताकि वह सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गार्ड तैनात करें. इलाके में सक्रिय सेंधमारों के बारे में जानकारी जुटाने और उनकी गिरफ्तारी के लिए भी प्रयास करने के निर्देश कमिश्नर की तरफ से दिए गए हैं. ऐसे सेंधमारों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने को भी कहा गया है.



पुलिस कमिश्नर की पहल से मिलेगी कामयाबी

दिल्ली पुलिस के पूर्व एसीपी वेद भूषण का कहना है कि जिस तरीके के अपराध होते हैं उसके अनुसार समय-समय पर पुलिस अपनी योजना बनाती है. पुलिस कमिश्नर द्वारा सेंधमारी रोकने को लेकर उठाए जा रहे कदम बेहद ही महत्वपूर्ण है. खासतौर से पुलिस गश्त को बढ़ाने से सेंधमारी की घटनाओं में कमी देखने को मिलेगी. उन्होंने बताया कि जिन क्षेत्रों में पुलिस की मौजूदगी रहती है, वहां पर बदमाश भी जल्दी से वारदात नहीं करते हैं. लेकिन इसके लिए जमीनी स्तर पर पुलिस को पूरी ईमानदारी से पुलिस कमिश्नर के निर्देशों का पालन करना होगा. उन्होंने बताया की कोरोना संक्रमण के चलते जेल से काफी कैदियों को पैरोल एवं जमानत पर छोड़ा गया है जिसके चलते इस तरह के अपराध बढ़े हैं.



आरडब्लूए एवं एमडब्लूए की महत्वपूर्ण भूमिका

पूर्व एसीपी वेद भूषण ने बताया कि दिल्ली पुलिस समाज के लिए उनके साथ मिलकर काम करती है. दिल्ली में पुलिसकर्मियों से ज्यादा संख्या आरडब्लूए एवं एमडब्लूए द्वारा रखे गए गार्ड की है. उन्होंने बताया कि तमाम आरडब्लूए एवं एमडब्लूए दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर काम करती हैं ताकि अपराध पर लगाम लगाने में वह कामयाब रहें. वह उनके लिए आंख और कान का भी काम करते हैं. पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर अगर पुलिसकर्मी आरडब्लूए एवं एमडब्लूए के साथ मिलकर काम करेंगे तो बहुत ही बेहतर नतीजे देखने को मिलेंगे.

नई दिल्ली: राजधानी में होने वाली सेंधमारी की वारदातों को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने एक बेहद ही खास प्लान तैयार किया है. इसके तहत सभी जिला डीसीपी को निर्देश दिए गए हैं कि वह ऐसे इलाकों को चिन्हित करें जहां पर सेंधमारी की ज्यादा वारदातें होती हैं. उन जगहों पर सेंधमारी रोकने के पुख्ता इंतजाम करें. इसमें जनता का भी सहयोग लेने को कहा गया है.

सेंधमारी रोकने के प्लान पर पूर्व एसीपी वेद भूषण से खास बातचीत
जानकारी के अनुसार पुलिस कमिश्नर की तरफ से कहा गया है कि उन क्षेत्रों में पुलिस की गश्त को बढ़ाया जाए जहां पर ज्यादा सेंधमारी हो रही हैं. यदि आवश्यकता हो तो वहां रहने वाले लोगों से संपर्क कर लोहे के गेट लगवाए जाएं, सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं और लोगों को प्रेरित किया जाए. ताकि वह सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गार्ड तैनात करें. इलाके में सक्रिय सेंधमारों के बारे में जानकारी जुटाने और उनकी गिरफ्तारी के लिए भी प्रयास करने के निर्देश कमिश्नर की तरफ से दिए गए हैं. ऐसे सेंधमारों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने को भी कहा गया है.



पुलिस कमिश्नर की पहल से मिलेगी कामयाबी

दिल्ली पुलिस के पूर्व एसीपी वेद भूषण का कहना है कि जिस तरीके के अपराध होते हैं उसके अनुसार समय-समय पर पुलिस अपनी योजना बनाती है. पुलिस कमिश्नर द्वारा सेंधमारी रोकने को लेकर उठाए जा रहे कदम बेहद ही महत्वपूर्ण है. खासतौर से पुलिस गश्त को बढ़ाने से सेंधमारी की घटनाओं में कमी देखने को मिलेगी. उन्होंने बताया कि जिन क्षेत्रों में पुलिस की मौजूदगी रहती है, वहां पर बदमाश भी जल्दी से वारदात नहीं करते हैं. लेकिन इसके लिए जमीनी स्तर पर पुलिस को पूरी ईमानदारी से पुलिस कमिश्नर के निर्देशों का पालन करना होगा. उन्होंने बताया की कोरोना संक्रमण के चलते जेल से काफी कैदियों को पैरोल एवं जमानत पर छोड़ा गया है जिसके चलते इस तरह के अपराध बढ़े हैं.



आरडब्लूए एवं एमडब्लूए की महत्वपूर्ण भूमिका

पूर्व एसीपी वेद भूषण ने बताया कि दिल्ली पुलिस समाज के लिए उनके साथ मिलकर काम करती है. दिल्ली में पुलिसकर्मियों से ज्यादा संख्या आरडब्लूए एवं एमडब्लूए द्वारा रखे गए गार्ड की है. उन्होंने बताया कि तमाम आरडब्लूए एवं एमडब्लूए दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर काम करती हैं ताकि अपराध पर लगाम लगाने में वह कामयाब रहें. वह उनके लिए आंख और कान का भी काम करते हैं. पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर अगर पुलिसकर्मी आरडब्लूए एवं एमडब्लूए के साथ मिलकर काम करेंगे तो बहुत ही बेहतर नतीजे देखने को मिलेंगे.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.