नई दिल्ली: जी20 शिखर सम्मेलन की पूरी तरह से कामयाबी के बाद दिल्ली पुलिस ने राहत की सांस ली है. दिल्ली पुलिस इस सम्मेलन को कामयाब बनाने के लिए पिछले करीब छह महीने से सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर तैयारी कर रही थी. इस कामयाबी पर दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने ड्यूटी में लगे सभी अधिकारियों की सराहना की है. उन्होंने अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया.
पुलिस आयुक्त ने ड्यूटी में लगाए गए सभी पुलिसकर्मियों और सीआरपीएफ के अधिकारियों को बधाई दी और उनकी निष्पक्ष डयूटी की सराहना की. उन्होंने कहा कि शिखर सम्मेलन बिना किसी अप्रिय घटना के शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. यह एक चुनौती थी जिसको टीम वर्क ने पूरी तरह से सफल बनाया. गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में जी 20 शिखर सम्मेलन का आयोजन 9 और 10 सितंबर को किया गया. इसके लिए दिल्ली पुलिस अन्य सुरक्षा एजेंसी के साथ मिलकर कई महीनों से तैयारी कर रही थी.
दिल्ली पुलिस के ऊपर आयोजन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही राजधानी दिल्ली की कानून व्यवस्था को भी सुचारू बनाए रखने की जिम्मेदारी थी. इसके लिए दिल्ली पुलिस ने अपने जवानों को विशेष रूप से प्रशिक्षण तो दिया ही था, दिल्ली पुलिस पिछले करीब एक माह से पूरे आयोजन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और यातायात व्यवस्था का रिहर्सल भी कर रही थी. इसके अलावा दिल्ली की खूबसूरती भी बढ़ाई गई थी. हरियाली और साज-सज्जा के जरिए राजधानी को पूरी तरह सजाया गया था. इसके साथ ही, इन तीन दिनों तक दिल्ली को छावनी में तब्दील कर दिया गया था, ताकि मेहमानों को किसी तरह की असुविधा न हो.
ये भी पढ़ेंः
पीएम मोदी पहुंचे पीएमओ, अधिकारियों व कर्मचारियों से जानें जी20 शिखर सम्मेलन के अनुभव
G20 Summit: अफ़्रीकी संघ को शामिल करने से G20 दुनिया की वास्तविकताओं को और अधिक करेगा प्रतिबिंबित