नई दिल्ली: नई दिल्ली जिला के मंदिर मार्ग थाने की पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसकी रोड एक्सीडेंट के एक मामले में पुलिस को तलाश थी. आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ें- कॉल सेंटर के जरिये विदेशियों से करोड़ों की ठगी, पकड़े गए 37 कर्मचारी
हादसे के मामले में थी तलाश
नई दिल्ली के डीसीपी डॉ. ईश सिंघल के अनुसार अरशद जिसकी उम्र 36 साल है, वो हरियाणा का रहने वाला है. उसकी रोड एक्सीडेंट में एक व्यक्ति को घायल करने के आरोप में तलाश थी. उसकी गिरफ्तारी के लिए उसे भगोड़ा भी घोषित किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें- AIIMS के सिक्योरिटी गार्ड से मारपीट में विधायक सोमनाथ भारती को दो साल की जेल
ट्रैप लगाकर पकड़ा गया आरोपी
पुलिस की टीम ने इस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए ट्रेप लगाया और फिर इसे पकड़ने में कामयाब हुई. आरोपी से पूछ-ताछ के बाद पता चला कि 2017 में एक्सडेंट का मामला सामने आया था.
फरार होने की वजह से पटियाला हाउस कोर्ट ने ट्रायल फेस ना करने की वजह से इसे फरार घोषित कर दिया था.