ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के नाम पर ठगी का खुलासा, ऐसे देते थे वारदात को अंजाम

author img

By

Published : Sep 4, 2021, 9:33 PM IST

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक गैंग का भंड़ाफोड किया है. ठगी के लिये उन्होंने बकायदा वेबसाइट बना रखी थी, जिसके द्वारा लोगों को फंसाकर प्रोसेसिंग फीस के नाम पर पैसे ऐंठते थे. पुलिस ने इस मामले दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

fraud in the name of benefits of Prime Minister Mudra Loan Scheme in delhi
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के नाम पर ठगी

नई दिल्ली: दिल्ली के इंटरस्टेट क्राइम ब्रांच सेल ने प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक गैंग का खुलासा किया है. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान वसुंधरा, गाजियाबाद के इंद्रजीत पांडेय और मंडोली, दिल्ली के अमित कुमार के रूप में हुई है.

एक सितम्बर को सरकारी लोन योजना के नाम पर ठगी की शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच के लिये टीम का गठन किया. जांच के दौरान टीम को गाजियाबाद के वसुंधरा इलाके में ठगों के ऑफिस का होने का पता चला. जिस पर पुलिस ने ट्रैप लगा कर सेक्टर 9 वसुंधरा स्थित ऑफिस से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर ठगी की वारदात में इस्तेमाल किये जा रहे सामानों को बरामद किया.

दिल्‍ली पुलिस ने अवैध रूप से चल रहे हुक्‍का बार पर छापामारी, 10 लोग गिरफ्तार

जांच के दौरान पता चला कि दोनो आरोपी पहले कॉल सेंटर में काम करते थे और उन्हें कस्टमर से डील करने का अनुभव था. जिसका फायदा उठाने के लिए उन्होंने mudrafinserve.in नाम से एक वेबसाइट बनवाया और पॉप अप पेज पर कस्टमर से उनकी कॉटेक्ट डिटेल मांगते थे. उस साइट पर विजिट करने वाले लोग जब पॉप अप पेज पर अपनी डिटेल डालते थे तो वो उनको कॉल कर के लोन दिलाने का लालच देते थे और उनसे प्रोसेसिंग फीस के नाम पर रकम की वसूली करते थे.

इस तरह से उन्होंने लगभग 1500 लोगों से संपर्क किया और जिनमें से 50-60 लोगों को शिकार बना कर 10 लाख से भी ज्यादा की ठगी की वारदातों को अंजाम दिया. पुलिस इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है.

नई दिल्ली: दिल्ली के इंटरस्टेट क्राइम ब्रांच सेल ने प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक गैंग का खुलासा किया है. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान वसुंधरा, गाजियाबाद के इंद्रजीत पांडेय और मंडोली, दिल्ली के अमित कुमार के रूप में हुई है.

एक सितम्बर को सरकारी लोन योजना के नाम पर ठगी की शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच के लिये टीम का गठन किया. जांच के दौरान टीम को गाजियाबाद के वसुंधरा इलाके में ठगों के ऑफिस का होने का पता चला. जिस पर पुलिस ने ट्रैप लगा कर सेक्टर 9 वसुंधरा स्थित ऑफिस से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर ठगी की वारदात में इस्तेमाल किये जा रहे सामानों को बरामद किया.

दिल्‍ली पुलिस ने अवैध रूप से चल रहे हुक्‍का बार पर छापामारी, 10 लोग गिरफ्तार

जांच के दौरान पता चला कि दोनो आरोपी पहले कॉल सेंटर में काम करते थे और उन्हें कस्टमर से डील करने का अनुभव था. जिसका फायदा उठाने के लिए उन्होंने mudrafinserve.in नाम से एक वेबसाइट बनवाया और पॉप अप पेज पर कस्टमर से उनकी कॉटेक्ट डिटेल मांगते थे. उस साइट पर विजिट करने वाले लोग जब पॉप अप पेज पर अपनी डिटेल डालते थे तो वो उनको कॉल कर के लोन दिलाने का लालच देते थे और उनसे प्रोसेसिंग फीस के नाम पर रकम की वसूली करते थे.

इस तरह से उन्होंने लगभग 1500 लोगों से संपर्क किया और जिनमें से 50-60 लोगों को शिकार बना कर 10 लाख से भी ज्यादा की ठगी की वारदातों को अंजाम दिया. पुलिस इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.